बिलासपुर: अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से बिलासपुर में हवाई सेवा की शुरुआत कराने का प्रयास किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद से ये मांग और भी तेज हो गई. अब 20 साल की कोशिश के बाद शहरवासियों में हवाई सेवा को लेकर नई उम्मीद जागी है. जनप्रतिनिधि और शहरवासियों की कोशिश के बाद अब बिलासपुर को नए साल में हवाई सेवा की सुविधा मिलने वाली है.
इसके लिए संबंधित विभाग और प्रशासन ने तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली है. हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब बिलासपुर का नाम भी महानगर की श्रेणी में जुड़ जाएगा. बिलासपुर हवाई सेवा का शुभारंभ नए साल के साथ हो जाएगा.
एयरपोर्ट मार्ग को क्लियर करने की तैयारी
हवाई अड्डे के लिए रास्ता साफ करने का जिम्मा बोदरी नगर पंचायत का है. इसके लिए नगर पंचायत ने सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है. नगरपालिका अधिकारी के मुताबिक मार्ग में लगने वाली दुकानें और ठेले खोमचे वालों को बस स्टैंड परिसर में शिफ्ट किया जाएगा. जिससे एयरपोर्ट मार्ग को क्लियर किया जा सके.