बिलासपुर:जिले में लगातार हो रहे चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में असहाय व बुजुर्ग महिलाओं से नाम पता पूछने के बहाने लूट की घटना को अंजाम देते थे. इस गैंग के दो आरोपी पहले से ही जेल में बंद है. दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों से करीब 3 लाख के सोने के जेवर और घटना में उपयोग मोटरसाइकिल जब्त किया है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न जिलों में लूट के कई मामले दर्ज है. इसके साथ ही ये कई बार जेल भी जा चुके हैं.
Bilaspur News: 3 लाख के सोने के जेवर के साथ चेन स्नेचिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गांव में नाम पता पूछने के बहाने करते थे लूट
बिलासपुर पुलिस ने शुक्रवार को चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. चेन स्नेचर गैंग पिछले कई दिनों से पुलिस की नाक में दम कर रखा था. आरोपियों के कब्जे से 3 लाख से ज्यादा के सोने के गहने और बाइक जब्त की गई हैं.
ग्रामीणों इलाकों में बढ़ गई थी चेन स्नेचिंग: बिलासपुर शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाए सामने आ रही थी. जो पुलिस के लिए भी चुनौती थी. मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इसे जल्द निराकरण करने व चैन स्नेचरर्स को पकडने एसीसीयु की टीम के साथ थानों की संयुक्त टीम गठन करने निर्देश दिया. पुलिस की टीम अलग अलग इलाकों में एक्टिव हुई. घटना वाले इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की बारिकी से जांच की गई.