छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: 3 लाख के सोने के जेवर के साथ चेन स्नेचिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गांव में नाम पता पूछने के बहाने करते थे लूट

बिलासपुर पुलिस ने शुक्रवार को चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. चेन स्नेचर गैंग पिछले कई दिनों से पुलिस की नाक में दम कर रखा था. आरोपियों के कब्जे से 3 लाख से ज्यादा के सोने के गहने और बाइक जब्त की गई हैं.

Chain snatcher arrests in Bilaspur
बिलासपुर में चेन स्नेचिंग

By

Published : Jun 17, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 12:47 PM IST

बिलासपुर:जिले में लगातार हो रहे चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में असहाय व बुजुर्ग महिलाओं से नाम पता पूछने के बहाने लूट की घटना को अंजाम देते थे. इस गैंग के दो आरोपी पहले से ही जेल में बंद है. दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों से करीब 3 लाख के सोने के जेवर और घटना में उपयोग मोटरसाइकिल जब्त किया है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न जिलों में लूट के कई मामले दर्ज है. इसके साथ ही ये कई बार जेल भी जा चुके हैं.

Bribery On Recruitment In Forest Guard: रायपुर में लेडी नटवरलाल गिरफ्तार, फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के नाम पर ले रही थी रिश्वत !
Fraud of Crores in Durg: करोड़ों की ठगी करने वाले पिता पुत्र समेत 3 गिरफ्तार, महिला आरोपी की तलाश जारी

ग्रामीणों इलाकों में बढ़ गई थी चेन स्नेचिंग: बिलासपुर शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाए सामने आ रही थी. जो पुलिस के लिए भी चुनौती थी. मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इसे जल्द निराकरण करने व चैन स्नेचरर्स को पकडने एसीसीयु की टीम के साथ थानों की संयुक्त टीम गठन करने निर्देश दिया. पुलिस की टीम अलग अलग इलाकों में एक्टिव हुई. घटना वाले इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की बारिकी से जांच की गई.

Last Updated : Jun 17, 2023, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details