बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू बिलासपुर:हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी ने शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंडल को हैरत में डाल दिया है. कोरोनाकाल के दौरान परीक्षार्थियों की परीक्षा ऑनलाइन ली गई थी. यही कारण है कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वालों की संख्या बढ़ी है. 1 मार्च से शुरू होने जा रही माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां भी जोर शोर से शुरू कर दी गईं हैं.
450 स्कूलों में चल रही है परीक्षा की तैयारी: छत्तीसगढ़ में इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ली जा रही हैं. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तारीखों का एलान भी कर दिया है. 2 साल पहले कोरोना काल की वजह से असाइनमेंट पद्धति से परीक्षा आयोजित की गई थी, जबकि दूसरे साल सभी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाकर ऑफलाइन परीक्षा ली गई. बिलासपुर के सभी 450 स्कूलों में बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई थी. इस बार भी इन स्कूलों में परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है.
सीजी बोर्ड परीक्षा 2022-23 का टाइम टेबल जारी
हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की समय सारणी जारी:माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. हाई स्कूल की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक आयोजित होगी. परीक्षा केंद्रों के साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की लिस्ट तैयार की जा रही है. सबसे ज्यादा बिलासपुर संभाग के चांपा जांजगीर जिले में नकल प्रकरण बनाए जाते हैं. इस लिहाज से माध्यमिक शिक्षा मंडल और शिक्षा विभाग ऐसे परीक्षा केंद्रों की जानकारी जुटा रहा है.
बिलासपुर के 46 हजार 389 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा:बिलासपुर संभाग के बिलासपुर, मुंगेली, पेंड्रा, जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ जिले में इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 1 लाख 93 हजार 357 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बिलासपुर जिले की बात करें तो 46 हजार 389 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 450 स्कूलों में दसवीं बोर्ड में 23 हजार 417 परीक्षार्थी और 12वीं बोर्ड के लिए 22 हजार 972 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. संभाग में दसवीं में 98 हजार 86 छात्र छात्राएं और 12वीं बोर्ड में 95 हजार 271 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
Cg board exam tips: बोर्ड एग्जाम की टेंशन से बच्चों को कैसे बचाएं