छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bilaspur railway zone: ट्रेनों में यात्री सुरक्षा के लिए दपुमरे ने 190 कोच में लगाया सीसीटीवी कैमरा - एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों

bilaspur railway zone दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चलती ट्रेन में अब यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोन से गुजरने वाली एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों की 190 कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है. इससे चोरी, अपराधिक गतिविधि व अन्य मामलों की जांच में मदद मिल रही है.

CCTV for Passenger Security in SECR Coach
दपुमरे ने 190 कोच में लगाया सीसीटीवी कैमरा

By

Published : Oct 19, 2022, 11:02 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे बोर्ड चलती ट्रेन में अब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काम कर रहा है. यात्रियो के सामानों की चोरी और कई अन्य घटनाएं होती है. जिससे बचाने अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन के 190 कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं. इन कैमरों की मदद से यात्रियों की सुरक्षा और की जिम्मेदारी निभाई जाएगी. यात्रियों की सुरक्षा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नई तकनीक अपनाया है और डिजिटल पहल की है. bilaspur railway zone

190 कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाया: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं और सुरक्षा के लिए जोन की 190 कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. ट्रेनों में बढ़ते अपराध की रोकथाम, संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर ट्रेनों के कोच में क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी कैमरे) का प्रावधान किया जा रहा है. अब तक 110 एलएचबी कोच, 72 ईएमयू के कोच और 08 डेमू कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा चुके हैं. इससे यात्रियों का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा.


कैसे काम करेगा सीसीटीवी कैमरा:यह कैमरा ट्रेन के कोच में लगा रहेगा और ट्रेनों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर विभाग इन कैमरों की मदद से डाटा को डाउनलोड करके उनकी जांच करेगा. सबसे ज्यादा मदद इसमें कोच से यात्रियो के सामानों की चोरी, चैन स्नेचिंग और अन्य वारदात को अंजाम देकर फरार होने वाले संदिग्धों की पहचान करने में मिलेगी.

यह भी पढ़ें:दिवाली से पहले राहत: ट्रेनों के पटरी पर लौटने से बस किराया घटा, फिर भी टेंशन में यात्री, जानिए वजह


इन ट्रेनों में लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अंतर्गत यात्री ट्रेनों में हमसफर एक्स्प्रेस के 22 कोच, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के 38 कोच, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस के 13 कोच, बिलासपुर-पुणे व बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के 06 कोच, बिलासपुर-पटना व बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 04 कोच, संपर्क क्रांति व दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस के 16 कोच सहित 11 स्पेयर कोच शामिल हैं.

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली बल्लारसाह-गोंदिया मेमु के 12+12 कोच, चांदाफोर्ट-गोंदिया मेमु के 12 कोच, गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमु के 12 कोच, झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु के 12 कोच, केवटी-रायपुर डेमू के 8 कोच सहित 12 स्पेयर कोचों में क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी कैमरे) लगाए जा चुके है.

स्टेशनों में भी लगाए गए कैमरे, निगरानी में मिल रही है मदद:ट्रेनों में कोच के अतिरिक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने कई स्टेशनों के प्लेटफार्म और स्टेशन परिसरों में भी क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी कैमरे) लगाए हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों में लगभग 360 क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी कैमरे) लगाए गए है. इन कैमरों की मदद से आपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के साथ स्टेशनों पर यात्रियों के छूटे हुए सामानों की बरामदगी में भी सहायता मिल रही है.

इसके अतिरिक्त संदिग्धों एवं अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने तथा विवाद सुलझाने में कैमरे के फुटेज साक्ष्य के तौर पर उपयोग में लाये जा रहे हैं. साथ ही साथ रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले शरारती तत्वों और रेल में अपराध करने वालों पर भी अंकुश लगाने में सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. फरवरी 2021 से अभी तक 21 मामलों को सीसीटीवी के द्वारा डिटेक्ट किया गया है. जिसमें 22 लोगों की गिरफ्तारी तथा 13 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details