बिलासपुर: बुधवार को सेंदरी गांव में ट्रेलर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हादसे में 2 अन्य घायल हो गए थे. गुरूवार को कोनी पुलिस की पड़ताल में हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लापरवाही पूर्वक रास्ता पार करने के चलते स्कूटी सवार ट्रेलर की चपेट में आ गये. CCTV footage of accident
कोनी थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज कैसे हुआ हादसा: सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार तीन व्यक्ति अपोजिट रास्ते से अपने साईड वाले रास्ते में जाने रोड पार कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर को बाईक सवार देख नहीं पाये और जिससे वो हादसे के शिकार हो गए. जिसका CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आया है. Koni police station area
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बवाल का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला:बुधवार को तखतपुर के घुटेली निवासी रामकिशन साहू अपने परिवार के यहां दसगात्र मे शामिल होने सीपत के ग्राम सेलर गया था. गांव लौटने के दौरान उसके साथ उसका बेटा भी मौजूद था. सेंदरी से निकलकर वह लोग हाईवे को पार कर कोऑपरेटिव सोसाइटी के पास पहुंचे ही थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार रामकिशुन की मौके पर मौत हो गई. जबकी बाइक चला रहे उसके बेटे और एक रिस्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
हादसा कोनी थाना क्षेत्र के बिलासपुर रतनपुर नेशनल हाईवे मोड सेंदरी के पास हुआ है. हादसे से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था. मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाई देकर लोगों को शांत कराया, तब मामला शांत हुआ. पुलिस कार्रवाई कर आगे की जांच मे जुटी हुई है.