छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGPSC परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कैविएट दायर

Caveat on CGPSC exam in High Court सीजीपीएससी परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कैविएट दायर किया गया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने यह कैविएट दायर किया है. जिसमें सीजीपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू के बाद परीक्षार्थी अगर हाईकोर्ट का रुख करे तो लोक सेवा आयोग को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिल सके.

Caveat on CGPSC exam in High Court
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कैविएट दायर

By

Published : Sep 7, 2022, 12:26 AM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षा को लेकर राज्य लोक सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक कैविएट दायर किया है. मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू से पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कैविएट दायर किया गया है. (Caveat filed in Chhattisgarh High Court for CGPSC exam )

हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मांग:इस कैविएट के जरिए राज्य पीएससी ने हाईकोर्ट से मांग की है कि इंटरव्यू से पहले अगर विवाद की स्थिति हो और किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा हाईकोर्ट में यदि याचिका दायर की गई. तो अभ्यार्थी की याचिका स्वीकार करने की स्थिति में हाईकोर्ट राज्य लोक सेवा आयोग को कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखने का अवसर दे. ऐसी मांग इस याचिका में की गई है.

ये भी पढ़ें:झीरम नक्सली हमला: नए आयोग की कार्यवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लगाई रोक

सीजीपीएससी परीक्षा का इंटरव्यू 20 सितंबर को: छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा संपन्न हुई है. जिसके बाद अब पीएससी की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने के साथ ही मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को 20 सितंबर को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है. लोक सेवा आयोग द्वारा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. कैविएट याचिका में मांग की गई है कि यदि किसी भी अभ्यार्थी द्वारा परीक्षा या परिणाम को लेकर याचिका लगी और उसकी सुनवाई हुई तो कोर्ट आदेश जारी करने से पहले उनके पक्ष को सुने.

गौरतलब है कि पीएससी ने वर्ष 2021 में राज्य सेवा संवर्ग के अधिकारियों के 171 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद 509 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है. यह साक्षात्कार 20 सितंबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details