बिलासपुर/तखतपुर: तखतपुर के मेढ़पार में 47 गोवंशों की मौत के मामले में जांच पूरी हो गई है. जांच समिति ने रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है. जांच में दम घुटने से गोवंशों के मौत का कारण सामने आया है.
25 जुलाई को तखतपुर के मेढ़पार में एकसाथ 47 गोवंश की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे. जिसके बाद कलेक्टर ने मामले में अतिरिक्त कलेक्टर बीएस उइके की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था. जांच समिति ने प्रभावित गांव और घटना स्थल का निरीक्षण कर गोवंश पालकों और ग्रामीणों का बयान दर्ज किया. जिसमें ये बात सामने आई की, ग्रामीणों की सहमति के बाद फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले गोवंश को पकड़कर पुराने पंचायत भवन में रखा गया था. बाद में उन्हें जंगल में छोड़ने की योजना थी. लेकिन जिस भवन में मवेशियों को रखा गया, उस भवन का आकार छोटा था और क्षमता से ज्यादा मवेशियों को एकसाथ भवन में रख दिया गया था.