छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: बिलासपुर में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग - Hathras gang rape case

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर बिलासपुर में कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

Candle march in Bilaspur regarding Hathras incident
हाथरस घटना को लेकर बिलासपुर में कैंडल मार्च

By

Published : Oct 3, 2020, 1:21 PM IST

बिलासपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई घटना को लेकर देश सहित प्रदेश में भारी आक्रोश है. इसकी कड़ी निंदा की जा रही है और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की जा रही है. देश से लेकर प्रदेश में कई जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. न्यायधानी बिलासपुर में भी इसके विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया और पीड़िता को लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें-बालोद: हाथरस की घटना पर लोगों में गुस्सा, निकाला कैंडल मार्च

यह कैंडल मार्च ईदगाह चौक से निकाला गया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के सामने में मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रंद्धाजलि दी गई. साथ ही दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई. इस कार्यक्रम में बिलासपुर के सभी धर्म-समाज के लोग उपस्थित थे. संविधान बचाओ कौमी एकता संघर्ष समिति शाहीन बाग (बिलासपुर) ने पीड़िता के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जवाबदेह हैं.

यह भी पढ़ें-पंडरिया युवक कांग्रेस ने किया पीएम मोदी और UP के सीएम योगी का पुतला दहन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दो सप्ताह पहले कथित गैंगरेप की शिकार युवती की दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पीड़िता का इलाज 14 सितंबर से चल रहा था. सरकार पर आरोप है कि परिवार को बिना बताए युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. इसका पूरे देश में विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details