बिलासपुर:बिल्हा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए सोमवार को आखिरी दिन था. जसमें सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. बिल्हा जनपद में कुल 25 सदस्य निर्वाचित होने हैं. जिनमें से बिल्हा विधानसभा में 12 सीट, बेलतरा विधानसभा में 12 सीट, मस्तूरी विधानसभा के 1 सीट, कुल 25 सीटों पर जनपद सदस्यों का चयन होना है.
25 सीटों के लिए अब तक लगभग 65 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. गौरतलब है कि बिल्हा जनपद क्षेत्र में 125 ग्राम पंचायतें हैं. जिनमें 1,774 पंच, 123 सरपंच चुना जाना है. सोमवार को प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक मुख्यालय में दिन भर जुटे रहे.