बिलासपुर: रेलवे बिलासपुर के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों और लाभार्थियों के चिकित्सा पहचान-पत्र को देशव्यापी स्तर पर उपयोगी बनाने डिजीटलीकरण किया जा रहा है. जिसके लिए एकीकृत मेडिकल आईडी (UMID) कार्ड ऑनलाइन जारी किया जा रहा है.दरअसल, अधिकांश कर्मचारियों की एकीकृृत मेडिकल आईडी कार्ड जारी की जा चुकी है. जिन सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एकीकृत मेडिकल आईडी कार्ड अभी तक जारी नहीं कराया है, उनकी सुविधा के लिये मंडल के कोरबा, चांपा, रायगढ़, मनेन्द्रगढ़ और शहडोल स्टेशनों में विभिन्न जगहों पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
कैंप की जगह विवरण इस प्रकार है-
- 11 एवं 12 जनवरी 2021 को रिक्रेसन क्लब मंजिल स्कूल कोरबा
- 12 जनवरी 2021 को मुख्य स्टेशन प्रबंधक कार्यालय चांपा
- 19 एवं 20 जनवरी 2021 को व्हीआईपी रूम रेलवे स्टेशन रायगढ़
- 28 एवं 29 जनवरी 2021 को मुख्य स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मनेन्द्रगढ़
- 04 एवं 05 फरवरी 2021 को अनुभाग कार्मिक कार्यालय शहडोल