बिलासपुर: राज्य सरकार की पहल पर राजस्थान के कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि लगातार कोटा से बच्चों को वापस लाने की मांग हो रही थी. इसके बाद प्रदेश सरकार के निर्देशों पर बच्चों की वापसी के लिए बसें रवाना की गई थी. कोटा से 4 सौ बच्चों को लेकर बस बिलासपुर पहुंची है.
कोटा से दुर्ग संभाग के करीब 400 बच्चों को लेकर बस बिलासपुर पहुंची है. यहां सकरी के एक निजी स्कूल में बच्चों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. इसके बाद बच्चों को 4 अलग-अलग हॉस्टल में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.