छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद से आ रही बस बिलासपुर में पोल से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री - बिलासपुर में बिलासा ताल के पास बस दुर्घटनाग्रस्त

बिलासपुर में मंगलवार को बस दुर्घटना हो गई. इलाहाबाद से 49 यात्रियों लेकर बिलासपुर आ रही बस कोनी थाना क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई. हालांकि घटना में किसी यात्री को चोट नहीं लगी. सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया.

Bus Accident near Bilasa Tal in Bilaspur
बिलासपुर में बस हादसा

By

Published : May 4, 2021, 5:11 PM IST

बिलासपुर: इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही 49 यात्रियों से भरी बस कोनी थाना क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई. घटना के बाद बस नाली में जा घुसी. हादसे के दौरान अधिकतर यात्री सो रहे थे. दुर्घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. वहीं बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. सूचना मिलते ही कोनी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान बढ़े किराना सामान के दाम, तेल ने निकाला 'तेल'

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

दरअसल बस क्रमांक- यूपी 72 एटी 7356 यात्रियों को लेकर इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही थी. सोमवार देर शाम बिलासपुर के कोनी क्षेत्र में बिलासा ताल के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. बस पोल को तोड़ते हुए नाली में जा घुसी. दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले को संभाल लिया. कुछ यात्री को हल्की चोटें लगी. जिनका प्राथमिक उपचार किया गया.

बिलासपुर में लगातार बढ़ रहे हादसे

  • जनवरी 2021-बिलासपुर में बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत. वहीं दो बाइकों की टक्कर में 2 लोगों की हुई मौत
  • अगस्त 2020- बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
  • जनवरी 2020- जिले के मोहतराई थाने के पाससवारी से भरी बस पलटी, इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details