छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: गांव के जनप्रतिनिधि भी सतर्क, गांवों की सीमाओं को किया सील

कोरोना वायरस से बचाव के लिए तखतपुर के गांवों की सीमाओं को सील कर दिया गया है और बाहर से आने वाले लोगों को गांवों में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है, साथ ही गांव के लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.

Blockade in village
गांव में नाकेबंदी

By

Published : Mar 26, 2020, 10:44 AM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के लिए तखतपुर विधानसभा के गांव-गांव में नाकेबंदी की जा रही है. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि सामने आकर सहयोग कर रहे हैं. कई ग्राम पंचायतों में नाकाबंदी कर दी गई है, जिसकी वजह से अब कोई भी आना-जाना नहीं कर पा रहा है.

सरपंच ने कराया गांव का बॉर्डर सील

ग्राम पंचायत बेलपान की सरपंच सुनीता गरीबा यादव की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव की बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है, ताकि 14 अप्रैल तक कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर नहीं निकल पाए और न ही बाहर से कोई गांव में प्रवेश कर सके.

अन्य गांवों में भी की जा रही नाकेबंदी

सरपंच ने कहा कि अपने गांव को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए पूरी तरह से प्रयास में लगे हैं. इसी क्रम में ग्राम चोरमा और अन्य गांवों के लोगों ने भी अपने-अपने गांवों के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर प्रवेश और निकासी निषेध का पोस्टर लगा दिया है.

गांवों में की जा रही पेट्रोलिंग

वहीं दूसरी ओर तखतपुर नगर से लगे गांव निगारबंद, सुरीघाट, चुलघट, परसाकापा, करनकापा, खम्हरिया, पोडी में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details