बिलासपुर: कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के लिए तखतपुर विधानसभा के गांव-गांव में नाकेबंदी की जा रही है. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि सामने आकर सहयोग कर रहे हैं. कई ग्राम पंचायतों में नाकाबंदी कर दी गई है, जिसकी वजह से अब कोई भी आना-जाना नहीं कर पा रहा है.
सरपंच ने कराया गांव का बॉर्डर सील
ग्राम पंचायत बेलपान की सरपंच सुनीता गरीबा यादव की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव की बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है, ताकि 14 अप्रैल तक कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर नहीं निकल पाए और न ही बाहर से कोई गांव में प्रवेश कर सके.