बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के अरपा नदी में रविवार को अचानक उफान आया, जिसमें तीन लोग नदी के बीचोंबीच फंस गए. ऐसा मंजर देख पास ही खड़े एक केवट ने पानी में कूदकर उनकी जान बचाई. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित है, किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है.
नदी के बीच फंसे तीन लोग, केवट ने बचाई जान - केवट
छत्तीसगढ़ के अरपा नदी में आज अचानक उफान आया और एक साथ 3 लोगों की जान आफत में फंस गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि बीच नदी में फंसे युवक अपनी जगह से हिल नहीं पाए और आनन-फानन में पास खड़े एक केवट ने पानी में कूदकर उन युवकों की जान बचाई.
नदी के बीच फंसे तीन लोग
इस मामले में तसन केवट कहा कहना है कि बड़ी मशक्कत के बाद उसने तीसरे व्यक्ति की जान बचाई है.
यहां मौजूद लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
Last Updated : Aug 26, 2019, 8:22 AM IST