Jairam Ramesh Attacks BJP : मुद्दाविहीन है बीजेपी, बिना विजन के लड़ रही विधानसभा चुनाव : जयराम रमेश - BJP vision and issue less party says Jairam ramesh
Jairam Ramesh Attacks BJP राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी पर हमला बोला है. जयराम रमेश के मुताबिक बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है इसलिए अब तक घोषणापत्र जारी नहीं हुआ है.BJP vision and issue less party
बीजेपी बिना विजन के लड़ रही विधानसभा चुनाव : जयराम रमेश
बिलासपुर : AICC के संचार विभाग अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.जयराम रमेश ने बीजेपी को मुद्दाविहीन पार्टी बताया है.जयराम रमेश के मुताबिक बिना किसी विजन और मुद्दे के चुनाव में उतरी है.बीजेपी के पास छत्तीसगढ़ के लिए किसी तरह का कोई विजन ना होने के कारण ही अब तक घोषणापत्र जारी नहीं किया गया है.
ध्रुवीकरण की राजनीति करती है बीजेपी : जयराम रमेश के मुताबिक बीजेपी शुरुआत से ही ध्रुवीकरण का काम करती है.इसलिए सिर्फ ध्रुवीकरण पर भरोसा करती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा संघीय ढांचा को मजबूत करने की बात कहते हैं, लेकिन संविधान कुछ कहता है और वह कुछ करते हैं. वो संघीय ढांचा को मजबूत नहीं बल्कि रोज उस पर आक्रमण कर रहे हैं.
''जहां कांग्रेस की सरकार हैं उन राज्यों में मोदी सरकार परेशानियां खड़ी कर रही है. उनका एक ही उद्देश्य है कि इनको परेशान करो. 2020 में मोदी सरकार ने नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करने के लिए बात कही. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा कि स्टील प्लांट का संचालन निजी ना करें, बल्कि इसे राज्य सरकार को दे दे.'' जयराम रमेश,राज्यसभा सांसद
सरकारी उपक्रमों को बेच रही केंद्र सरकार :जयराम रमेश ने कहा कि कोरबा के बालको प्लांट को भी बेच दिया गया. कांग्रेस ने 70 साल में जनता के लिए जिसे खड़ा किया. उन सभी उपक्रमों को मोदी सरकार बेच रही है. राज्य सरकारों को जो केंद्र सरकार से सहयोग मिलना चाहिए. वह सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है. हमने भी सरकार चलाया और कभी भी किसी भी राज्य की सरकार से भेदभाव नहीं किया.हमने महिला स्व सहायता समूह, पीएम सड़क योजना इसके अलावा कई राज्य सरकारों की योजनाओं में उनका साथ दिया है. हमने कभी भी किसी भी राज्य के संवैधानिक अधिकारों को हमने हनन करने की कोशिश नहीं की, बल्कि सभी में हमने सहयोग किया है.
भारत जोड़ो यात्रा से आई नई उमंग :राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा के विषय में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में देश की जनता में एक उमंग आई है. यह नई उमंग, नई ऊर्जा, विश्वास और भरोसा बरकरार रखने वाली उमंग है. भारत जोड़ो यात्रा ने आम जनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास पैदा किया है.