छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नए कृषि कानून से किसानों को होगा फायदा, आय होगी दोगुनी- अरुण साव

बिलासपुर के रतनपुर में बीजेपी ने नए कृषि कानून पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान बिलासपुर से बीजेपी सांसद अरुण साव ने नए कृषि कानून को लेकर कई जानकारी दी. साथ ही कहा कि नए कृषि कानून से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और किसानों की आय भी दोगुनी होगी.

mp arun sao on new agriculture bill
किसानों के लिए बीजेपी का कार्यक्रम

By

Published : Oct 7, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 6:52 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर के महामाया ट्रस्ट में बीजेपी ने नए कृषि कानून पर परिचर्चा के कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कृषि कानून को किसानों के लिए फायदेमंद और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला कानून बताया. उन्होंने आगे कहा कि 'नया बिल किसानों को बंधनों और शोषण से मुक्ति दिलाने वाला कानून है. इस कानून से किसानों को मंडी टैक्स,परिवहन चार्ज सहित अनेक परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी.

सांसद अरुण साव ने बताए कृषि कानून के फायदे

सांसद ने आगे कहा कि नए कृषि कानून की वजह से किसानों को बिक्री के तीन दिनों के भीतर उपज का वाजिब दाम भी मिल जाएगा. इससे संबंधित विवादों के निपटारे के लिए भी 30 दिनों की समय-सीमा तय कर दी गई है. जो खुद खेती नहीं कर ठेका पद्धति पर दूसरे कृषकों से खेती कराते हैं,उनके लिए भी इस कानून में राहत है. कानूनी तौर पर प्रावधान किया गया है जिसके कारण जमीन की मिल्कियत पर नहीं बल्कि सिर्फ सेवा पर करार होगा, इसलिए जोखिम कम होगा.

पढ़ें- कृषि कानून पर किसानों को गुमराह कर रही कांग्रेस : सांसद चुन्नीलाल साहू

दोगुनी होगी किसानों की आय- सांसद

सभा को संबोधित करते हुए अरुण साव ने कहा कि नए कृषि कानून से एक ओर जहां किसानों की आय दोगुनी होगी, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. अब किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिलेगा. आवश्यक वस्तु अधिनियम में भी सुधार किए गए हैं. अब युद्ध, अकाल जैसी अन्य विषम परिस्थितियों में ही सरकार अनाज के विनिमय और भंडारण पर नियंत्रण रखेगी.

विपक्ष के विरोध को बताया बेबुनियाद
सांसद ने कृषि कानून को लेकर विपक्षियों की ओर से लगाए जा रहे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताकर सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को भ्रमित करने की साजिश में लगा हुआ है, लेकिन वो सफल नहीं हो पाएंगे. 21 वीं सदी का किसान अपने हित-अहित में फर्क करना जानता है. इस अवसर पर बिलासपुर सांसद अरुण साव, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लव कुश कश्यप, मंडल अध्यक्ष तीरीथ यादव, नपा अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ सुनील जायसवाल समेत मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Last Updated : Oct 7, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details