बिलासपुर: प्रदेश में नक्सलवाद (Naxal problem) को लेकर एक बार फिर भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) ने कहा कि, बघेल सरकार (Baghel government) नक्सल समस्या से निपटने के बजाय राजनीति कर रही है. बघेल सरकार दो कदम आगे बढ़ाती है तो चार कदम पीछे हटाती है. नक्सलियों के निपटने की दिशा में काम नहीं हो रहा है. लोगों का विश्वास जीतना चाहिए. लेकिन आज उसका उल्टा हो रहा है.
विकास कार्यों से दूर है सरकार
राज्यसभा सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. कहीं कोई काम नहीं हुआ है महज कांग्रेस नेताओं का काम हो रहा है. आम जनता के किसी कार्य से सरकार का दूर-दूर तक नाता नहीं है. अगर कोई काम दिख भी रहा है तो बालू का. रेत माफिया नदी-नदी, नाले-नाले घूम रहे हैं. नदियों का अस्तित्व समापन की तरफ है. ऐसी ही स्थिति रही तो नदियां समाप्त हो जाएंगी.