छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवती को बदनाम करने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार - बिलासपुर

कॉलेज की एक छात्रा ने भाजपा नेता पर सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने का आरोप लगाया था. मामले में तोरवा पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

तोरवा पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है

By

Published : Oct 20, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 2:22 PM IST

बिलासपुर : तोरवा पुलिस ने युवती को बदनाम के आरोप में भाजपा नेता बिज्जू राव को गिरफ्तार किया है. बीते 5 दिनों से भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. राव के खिलाफ कार्रवाई न होता देख युवती ने बीते दिनों फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की थी. घटना के बाद युवती के साथ ग्रामीणों ने भाजपा नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

पीड़ित युवती

मामला तोरवा थाने क्षेत्र का है, जहां एक कॉलेज में पढ़ने वाली युवती ने देवरीखुर्द क्षेत्र के भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए थे. उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर छात्रा और उसकी मां के ऊपर शराब बेचने का पोस्ट गलत किया है.

पढ़ें :पुलिस की कार्रवाई से नाखुश युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, आरोपी युवक ने भी खाया जहर

ग्रामीणों ने दिया छात्रा का साथ

सोशल मीडिया पर पोस्ट से परेशान होकर छात्रा ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की थी, लेकिन स्थानीय नेता के रसूख के कारण कोई भी कार्रवाई न होते देख छात्रा और ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा.

'बदनाम करने की कोशिश'

छात्रा का आरोप है कि '9 अक्टूबर को उसके साथ तोरवा क्षेत्र के 4 युवकों ने छेड़खानी की थी, जिसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. युवकों के बचाव में भाजपा नेता सामने आ गया और उल्टे उसे बदनाम करने की कोशिश की. जब राव की शिकायत थाने में की गई, तो उसने अपने खिलाफ हुई रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाने लगा'

Last Updated : Oct 20, 2019, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details