बिलासपुर:बीजेपी के कई बड़े नेता आज बिलासपुर में धरना-प्रदर्शन करने जा रहे है. बीजेपी नेता नवनिर्मित ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे. विपक्ष का कहना है कि बिलासपुर नगर निगम का विस्तार तो कर दिया, लेकिन निगम के अंतर्गत आए 18 ग्राम पंचायतों की हालत खराब है.
भाजपा आज नेहरू चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी. विपक्ष का कहना है कि निगम के दायरे में आने के बाद भी पंचायतों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इन पंचायतों को सालभर पहले भंग कर दिया गया. लंबा समय बीत जाने के बाद भी यह क्षेत्र सड़क, पानी, नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. पहले भी इन बुनियादी मुद्दों को लेकर लोग सड़क पर उतर चुके हैं.