बिलासपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस की सरकार चले जाने का दावा किया है. नारायण चंदेल की माने तो प्रदेश में सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि कई छोटी पार्टियां भी नहीं चाहती कि, सत्ता में कांग्रेस की वापसी हो.नारायण चंदेल की माने तो कांग्रेस में विभाजन की स्थिति पैदा हो चुकी है. वहीं बीजेपी भी कांग्रेस के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर विस्फोट पर विस्फोट कर रही है. इसलिए आने वाले समय में कांग्रेस विभाजित होगी.
बीजेपी के साइक्लोन में उड़ेगी कांग्रेस :नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस में विस्फोट की स्थिति पर नया बयान जोड़ा है. चंदेल की माने तो कांग्रेस में बड़ा विस्फोट कभी भी हो सकता है. बड़ा विभाजन भी हो सकता है. नेता प्रतिपक्ष की माने तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं.साथ ही ये कहा कि "जब साइक्लोन आता है तो उसकी गति धीमी होती है.लेकिन कुछ समय बाद उसकी गति बढ़ती है.ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी गति बढ़ेगी.पिछली बार दो किस्तों में 500 से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए थे.पूर्व आईएएस, कलाकार,आदिवासी और प्रबुद्धजनों ने बीजेपी में प्रवेश किया है. ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा."