बिलासपुर:सोमवार कोबिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फिर एक बार लूटपाट हुई है. अज्ञात हमलावरों ने एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया और लूटपाट कर फरार हो गए. घायल छात्र को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया है. सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार अज्ञात बाइक सवारों की तलाश कर रही है.
छात्र से लूटपाट की कोशिश:जशपुर आस्ता के रहने वाले रंजीत कुमार मस्तूरी में रहकर आईटीआई में पढ़ाई करता है. जो सोमवार की सुबह बिलासपुर का जरहाभाटा मंदिर चौक में बस से उतर कर पैदल मगरपारा होते एलआईसी भवन जा रही था. इसी दौरान बाइक सवार चार युवक उसके पास पहुंचे और उसे रोककर रूपये की मांग करने लगे. छात्र ने रूपये देने से मना किया, तो उसके साथ मारपीट करते हुए अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. छात्र के चिल्लाने पर हमलावर बाइक से फरार हो गए.