बिलासपुर: उज्ज्वला शेल्टर होम केस में पीड़िताओं के बयान के बाद अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यहां काम कर चुकी पुरानी स्टाफ ने भी संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब तक के डेवलपमेंट और पुलिस की कार्रवाई को लेकर ETV भारत ने जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल से बात की है.
सवाल: उज्ज्वला शेल्टर होम केस में अब तक क्या कार्रवाई की गई है ?
जवाब: 17 जनवरी की रात को उज्ज्वला शेल्टर होम का विवाद सामने आया था. शेल्टर होम की महिलाओं ने रिपोर्ट की थी. पीड़िताओं ने मारपीट करने, बंधक बनाने और परिवार से न मिलने देने की शिकायत की थी. जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. दूसरे दिन उज्ज्वला होम में रहने वाली बाकी लड़कियों का बयान लिया गया था. 20 जनवरी को 164 के तहत बयान मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िताओं के स्टेटमेंट लिए गए थे. जिसमें 376 और 354 के कंटेंट आने पर उज्ज्वला होम के संचालक जितेंद्र मौर्य को गिरफ्तार किया गया. उज्ज्वला होम में काम करने वाली 5 महिला स्टाफ के खिलाफ भी आरोप लगाया गया था, जिसमें से 3 महिला स्टाफ की गिरफ्तारी की जा चुकी है. संचालक को मिलाकर अब तक कुल 4 लोग इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जो अलग-अलग बयान दर्ज किए गए हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-EXCLUSIVE: उज्ज्वला शेल्टर होम का काला और गंदा सच सुनिए
सवाल: उज्ज्वला शेल्टर होम के पुराने स्टाफ सामने आ रहे हैं, आरोप लगा रहे हैं. ETV भारत से अपनी बात बताई है, क्या इस पर आपकी नजर है ?
जवाब:इस पर भी जांच की जाएगी. अगर कोई आकर मिलता है तो जांच कराएंगे.