बिलासपुर: आधुनिकीकरण के काम के चलते दिल्ली रूट की 29 ट्रेन प्रभावित हुई हैं. ट्रेन के प्रभावित होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी से यात्रियों को आने वाले दिनों में भी दो चार होना पड़ेगा.
परेशानी की वजह क्या है: दरअसल बिलासपुर रेलवे बोर्ड की ओर से आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड का काया कल्प किया जा रहा है. इसी वजह से दिल्ली रूट की 29 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यात्रियों को जनवरी और फरवरी महीने में समस्या का सामना करना पड़ेगा. लाइन की मरम्मत और आधुनिकीकरण का काम हो रहा है. 27 नवंबर से 23 मार्च तक काम चलेगा. जनवरी और फरवरी में 18 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला रेलवे ने किया है.
तीन साल से समस्या है: मरम्मत और आधुनिकीकरण के नाम पर तीन साल से ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला जारी है.पैसेंजर, मेमू और डेमू ट्रेनों को रद्द करना तो यहां आम बात हो गई है.दिल्ली रूट की जो 29 ट्रेनें प्रभावित हुई है. उसे 27 नवंबर से 23 मार्च के बीच अलग-अलग तारीखों पर कैंसिल और परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया गया है.फरवरी महीने में 18 ट्रेनें रद्द हैं.जिसमें एक्सप्रेस, सेमी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन है.
रद्द होने वाली ट्रेन:जनवरी और फरवरी में जिन 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है. उनमें प्रमुख ट्रेन ये हैं.
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
- हीराकुंड एक्सप्रेस
- गोंडवाना एक्सप्रेस