छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: साइबर मितान अभियान ने रचे आयाम, लाखों लोगों को जागरूक करने का दर्ज हुआ रिकॉर्ड - ऑनलाइन बढ़ते अपराधों के प्रति जागरुक

आज की दुनिया में साइबर ठगी एक मुसीबत बन गई है. लोग साइबर फ्रॉड के शिकार भी हो रहे हैं. बिलासपुर पुलिस विभाग ने एक अभियान शुरुआत की थी. साइबर मितान नाम के इस अभियान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए हैं. अभियान से कॉमेडियन सुनील पाल, बॉलीवुड एक्टर शब्बीर अली और अभिनेता आफताब शिवदासानी जैसे दिग्गज भी जुड़े. कई संस्थाओं ने अभियान को रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया.

making millions people aware through cyber mittan campaign
साइबर मितान अभियान ने रचे आयाम

By

Published : Sep 10, 2020, 8:44 PM IST

बिलासपुर: हम डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं. हमारी जरूरतें भी डिजिटल होती जा रही हैं. गांव से लेकर शहरों तक अब ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजेक्शन बिलकुल आम बात हो गई है. लेकिन जागरुकता की कमी और छोटी-छोटी गलतियों कारण तेजी से लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. आज साइबर ठगी एक मुसीबत बन गई है. आए दिन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में बिलासपुर पुलिस विभाग ने एक अभियान की शुरुआत की थी. साइबर मितान नाम के इस अभियान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए हैं. लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करने वाले इस अभियान ने कई आयाम रचे हैं.

साइबर मितान अभियान ने रचे आयाम

कोरोना काल में अधिकांश समय घर में लोगों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को कुछ ज्यादा ही तबज्जो दिया है. वर्तमान परिस्थितियों ने इंसान को कुछ इस कदर बदल दिया कि लोग घर बैठे मोबाइल से ही मनी ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन खरीददारी को ज्यादा अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में लोग साइबर फ्रॉड के शिकार भी हो रहे थे. लगातार साइबर फ्रॉड की शिकायतों के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस ने साइबर मितान अभियान की शुरूआत की थी.

पढ़ें:जांजगीर-चांपा: प्रोजेरिया बीमारी के जकड़ में 5 महीने का मासूम, परिवार ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार

साइबर मितान की कार्य प्रणाली

लोगों में साइबर ठगी के प्रति जागरुकता लाने के लिए पुलिस और सामाजिक संगठनों ने साइबर मितानों को तैयार किया है. साइबर मितानों ने साइबर रक्षक बनाए. उन्हें ठगी के प्रकार और बचने के उपाय के बारे में बताया. इन रक्षकों ने सरकारी दफ्तरों, सार्वजनिक स्थानों, शॉपिंग मॉल जैसी जगहों पर जाकर अभियान के बारे में लोगों को बताया. उन्हें जागरूक किया. उन्हें हमेशा जागरुक बने रहने के लिए संकल्प कार्ड भी भरवाया. इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं. लोगों ने अपने वीडियो जारी कर बताया है कि आखिर कैसे बिलासपुर पुलिस के अभियान से उन्हें मदद मिली है.

पढ़ें:रायपुर: दीनदयाल ऑडिटोरियम परिसर में लगाया गया कोरोना टेस्ट के लिए अस्थाई कैंप

रिकॉर्ड दर्ज हुआ

8 सितंबर की सुबह 7 बजे से बिलासपुर पुलिस ने साइबर मितान अभियान के तहत संकल्प पत्र भरवाने का काम शुरू किया था, जिसके तहत देखते ही देखते महज कुछ घंटों में 6 लाख से भी अधिक संकल्प पत्र भरवाए गए. इस अभियान की सराहना गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी की. इसके अलावा अभियान से कॉमेडियन सुनील पाल, बॉलीवुड एक्टर शब्बीर अली और अभिनेता आफताब शिवदासानी जैसे दिग्गज भी जुड़े. कई संस्थाओं ने अभियान को रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया.

भविष्य में हम डिजिटल युग के और करीब होंगे. ऐसे में आज की कोशिशों से ही कल के अपराधों को रोका जा सकता है. सभी को मिलकर साइबर ठगी के खिलाफ खड़ा होना होगा. सभी को अपने आसपास मौजूद लोगों को ऑनलाइन बढ़ते अपराधों के प्रति जागरूक करना होगा. बिलासपुर पुलिस के इस अभियान के लिए ETV भारत उनका धन्यवाद करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details