बिलासपुर: बिलासपुर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम, साइबर यूनिट एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बिलासपुर पुलिस के द्वारा दो प्रकारण में 119 किलोग्राम गांजा की जब्ती की है. जिसकी कीमत तकरीबन ₹10 लाख19 हजार रूपये आंकी जा रही है. बिलासपुर पुलिस की 1 हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
दरअसल, एनडीपीएस के दोनों मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र और तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध गांजा को बिक्री करने के लिए 2 लोग एक कार में सवार होकर बिलासपुर जिले में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल करवाई व घेराबंदी के लिए पूरी टीम के साथ मुखबीर के बताए जगह पर एक्टिव हो गई.
यूनिट के कर्मचारियों व नारकोटिक्स सेल के उपनिरीक्षक थाना प्रभारी सागर पाठक के द्वारा टीम बनाकर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ की. इसी दौरान फदहाखार जंगल के पुलिया के पास एक ब्राउन गोल्डन कलर की ब्रेजा कार सीजी 10 बी ई 7580 आते दिखी, जिसे रोककर तलाशी ली गई. जिसमें दो लोग सवार थे. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम चंद्रप्रकाश कौशिक निवासी सकरी बताया. साथ में बैठे एक व्यक्ति ने अपना नाम खिलेश्वर कौशिक ग्राम कुआ जरौधा थाना तखतपुर का होना बताया. जो गांजा बिक्री करने बिलासपुर में ग्राहक तलाश करने की बात कही. इस दौरान कार की सघन तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर 4 बोरियों में कुल 1 क्विंटल गांजा छुपा कर रखा हुआ था, जिससे मौके से पुलिस टीम ने बरामद किया.