छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कार सवार दो लोगों से 10 लाख का गांजा जब्त

बिलासपुर पुलिस ने कार में सवार दो लोगों से 1 क्विंटल 19 किलोग्राम गांजा जब्त किया.

Bilaspur ganja smuggling
बिलासपुर गांजा तस्करी

By

Published : Mar 29, 2022, 10:47 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम, साइबर यूनिट एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बिलासपुर पुलिस के द्वारा दो प्रकारण में 119 किलोग्राम गांजा की जब्ती की है. जिसकी कीमत तकरीबन ₹10 लाख19 हजार रूपये आंकी जा रही है. बिलासपुर पुलिस की 1 हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

दरअसल, एनडीपीएस के दोनों मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र और तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध गांजा को बिक्री करने के लिए 2 लोग एक कार में सवार होकर बिलासपुर जिले में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल करवाई व घेराबंदी के लिए पूरी टीम के साथ मुखबीर के बताए जगह पर एक्टिव हो गई.

यूनिट के कर्मचारियों व नारकोटिक्स सेल के उपनिरीक्षक थाना प्रभारी सागर पाठक के द्वारा टीम बनाकर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ की. इसी दौरान फदहाखार जंगल के पुलिया के पास एक ब्राउन गोल्डन कलर की ब्रेजा कार सीजी 10 बी ई 7580 आते दिखी, जिसे रोककर तलाशी ली गई. जिसमें दो लोग सवार थे. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम चंद्रप्रकाश कौशिक निवासी सकरी बताया. साथ में बैठे एक व्यक्ति ने अपना नाम खिलेश्वर कौशिक ग्राम कुआ जरौधा थाना तखतपुर का होना बताया. जो गांजा बिक्री करने बिलासपुर में ग्राहक तलाश करने की बात कही. इस दौरान कार की सघन तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर 4 बोरियों में कुल 1 क्विंटल गांजा छुपा कर रखा हुआ था, जिससे मौके से पुलिस टीम ने बरामद किया.

यह भी पढ़ें:दुर्ग सेक्सटॉर्शन गैंग के मास्टरमाइंड का बड़ा खुलासा, 910 लोगों को बना चुका है शिकार

पुलिस की दूसरी कार्रवाई तखतपुर थाना क्षेत्र में हुई. जहां एंटी साइबर क्राइम यूनिट और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को भी सुचना मिली. पूरी टीम तखतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ मिलकर मुखबीर के बताए जगह के आधार पर तंबोली कॉपा रोड में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की. जिसमें एक सफेद एक्टिवा सीजी 10 ई 7646 मे सवार हो कर जा रहे दो संदेही को पकड़कर पूछताछ किया गया. जिसने अपना नाम दुर्गा प्रसाद साहू, संतोष साहू शंकर नगर तोरवा के रहने वाला बताया. जिसके वाहन की तलाशी लेने पर एक बैग से कुल 19 किलो ग्राम गांजा बरामद जब्त किया.

पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में कुल 119 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग ₹119000 का एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ब्रेजा कार जिसकी कीमत 10 लाख रुपए और एक्टिवा जिसकी कीमत 30,000 है. कुल 22 लाख रुपए समान सहित प्रकरण में जब्त किया.पूरे कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, जो एंटी नारकोटिक्स के मुखिया है... के निर्देश में और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के एंटी क्राइम साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह थाना प्रभारी सिरगिट्टी व नारकोटिक्स सेल के उपनिरीक्षक सागर पाठक आरक्षक हेमंत सिंह एसीसी यू के उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा थाना चकरभाठा से उप निरीक्षक मनोज नायक और उनकी पूरी टीम के द्वारा कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details