Bilaspur police: जमीन में गड्ढा कर छुपा रखा था जेवर, पुलिस ने शातिर चोरों को दबोचा
Bilaspur News: बिलासपुर में सोना चांदी की दुकानों में चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों चोर जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की 6 किलो चांदी बरामद किया है.
बिलासपुर में तीन शातिर चोर गिरफ्तार
By
Published : Jun 20, 2023, 2:25 PM IST
बिलासपुर:पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जांजगीर चांपा के रहने वाले यह चोर किराए के मकान में रह कर चोरी के घटना को अंजाम देते थे, जिनके पास से पुलिस ने करीबन 6 किलो चांदी के जेवर दो लैपटॉप और प्रिंटर बरामद किया है.
चांदी को बेचने की फिराक में थे चोर:14 जून को सीपत थाना क्षेत्र के खमरिया के रहने वाले सुशील कुमार सोनी का ज्वेलर्स दुकान है, जहां से चांदी के जेवर चोरी हो गए थे. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने पतासाजी के दौरान स्थानीय लोगों को अपना मोबाइल नंबर देकर सूचना देने कहा था. जिसके कुछ दिन बाद पुलिस को स्थानीय लोगों ने फोन पर सरपंच के पास दो युवकों के चांदी के जेवर बेचने पहुंचने की सूचना दी गई. पुलिस की टीम जब तब मौके पर पहुंची, तब तक दोनों युवक वहां से भाग निकले थे.
ऐसे पकड़े गए चोर:आसपास तलाश करने पर एक युवक दिपक टण्डन उर्फ कट्टा गिरफ्तार हुआ, जो जांजगीर का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने अपने दो और साथी अनुज टण्डन और मंगलू केवट बुढ़ीखार मल्हार का नाम बताया. जिनके साथ मिलकर 4 जून को मोपका और 14 जून को सीपत खमरिया में ज्वेलरी दुकान में चांदी के जेवर आरोपी ने चुराए थे. इस पर पुलिस ने उनसे उनके फरार दोनों साथियों को तोरवा के ठेके पर बुलाया. जब दोनों साथ में आरोपी से मिलने आए, तब पुलिस ने उनको पकड़ लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 6 किलो चांदी के जेवर दो लैपटॉप और एक प्रिंटर बरामद किया. इसके साथ ही वारदात में उपयोग की गई बाइक, एयर पिस्टल, सब्बल, पिचका सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया.
मकान के अंदर गड्डा खोदकर छुपाए थे गहने:शातिर चोर दिलीप उर्फ कट्ट ने चोरी करने के बाद सभी जेवर को अपने घर में कमरे में गड्ढा खोदकर गड़ा दिया था. पुलिस पुछताछ में भी आरोपी जेवर के बारे में जानकारी नहीं दे रहा था. जिसके बाद पुलिस उसके घर तलाशी लेने गई, जहां पुलिस को कमरे में जमीन खुदी हुई दिखाई दी. फिर जब उस स्थान को खोदकर देखा गया, तो चोरी के जेवर मिले.