बिलासपुर:सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला के घर चोरी के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 12 लाख 38 हजार कैश और आधा किलो चांदी के जेवर बरामद किया है. इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों से कैश 4120000 रुपये और तीन लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर बरामद किया था. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली सरजोनी साहू 21 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया कि 21 मई को सुबह ग्यारह बजे अपने पविार के साथ वह वाटर पार्क गई हुई थी. उसी दौरान तीन नकाबपोश आरोपियों ने उनके मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए और सोने चांदी के गहनों की चोरी कर फरार हो गए हैं.
Bilaspur News: चोरी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख रुपए पुलिस ने किए थे रिकवर
बिलासपुर पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पहले ही मामले में 7 आरोपियों को हिरासत में ले चुकी हैं. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है.Bilaspur Crime News
सात आरोपी पहले ही हिरसत में:महिला की शिकायत पर पुलिस ने टीम बनाकर तलाश की. मामले में पहले पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लिया था. इस दौरान पुछताछ में आरोपियों ने महिला के घर से चोरी करने की बात कबूल की. जिनके पास से 4120000 रुपये और सोने चांदी के आभूषण जिसकी किमत करीब 3 लाख रुपये का बरामद किया. पुलिस ने चोरों से पकड़े गए भारी रकम के मामले में महिला से पूछताछ की तो उसने रकम अपना होने से साफ इंकार कर दिया. जिस पर पुलिस बाकी रकम जब्त कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
जबलपुर से पकड़ा गया आरोपी:प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार थे, जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में फरार आरोपी सतीश कश्यप उर्फ गोलु कश्यप को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने गिरफ्तारी के डर से अपना मोबाइल बंद कर दिया था. इस पर पुलिस तकनीकि जानकारी इकट्ठा कर रह रही थी. इसी बीच पता चला कि वह मध्यप्रदेश के जबलपुर में ठिकाना बनाया हुआ है. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम जबलपुर रवाना हुई. तलाशी के दौरान आरोपी जबलपुर में बस स्टैंड में छिपा हुआ है. छापामारी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर हिरासत में लिया.
एक आरोपी अभी भी फरार:पूछताछ में आरोपी ने चोरी किए गए रकम और आभूषण को अपने घर पर रखना और कुछ रकम और जेवर मुकेश धूरी को देने की बात कही. वहीं पुलिस ने आरोपी सतीश कश्यप की निशानदेही पर कार और नगद रकम 12,38,000 सहित चांदी का जेवर जब्त किया. बिलासपुर पुलिस ने आरोपियों को जबलपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है. मामले में शामिल एक आरोपी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.