छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Crime News: अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - mobile stolen from brispti bazar area

Bilaspur Crime News बिलासपुर में अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर (Interstate mobile thief in Bilaspur) गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह गैंग चोरी के मोबाइल से ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud with stolen mobile) करता था. ये पूरा गिरोह झारखंड का है. गिरोह के दो सदस्य अभी शिकंजे में आए हैं. गैंग चोरी के बाद मोबाइल को अन्य राज्यों में खपाता था. यही नहीं चोरी के मोबाइल से ऑनलाइन फ्रॉड को भी यह गैंग अंजाम देता था. इनके पास से करीबन 25 नग मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी युवक साहिबगंज झारखंड के रहने वाले हैं.

Two members of interstate mobile thief gang arrested
अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2022, 11:16 PM IST

बिलासपुर:Bilaspur Crime News बिलासपुर केअशोकनगर के रहने वाले मुकेश दुबे का बीते दिनों बृहस्पति बाजार से मोबाइल चोरी (mobile stolen from brispti bazar area) हो गया था. उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी. इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान प्रार्थी ने बैंक अकाउंट से भी लगातार पैसे कटने की जानकारी दी. मोबाइल में मौजूद यूपीआई का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा रहा था. जिसके बाद बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया तो झारखंड के गिरोह के शामिल होने की जानकारी मिली.



मोबाइल का गलत इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड को देते थे अंजाम:पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर झारखंड साहेबगंज (Jharkhand Sahebganj) से भोला कुमार और गौतम कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अंतर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली. अलग अलग राज्यों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने का खुलासा पुलिस पूछताछ में हुआ. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल चोरी कर झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे दूसरे राज्यों में उसे खपाते थे. इस दौरान आरोपी मोबाइल में मौजूद जानकारी का गलत इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड को भी अंजाम देते थे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. अभी इस केस में और भी खुलासे की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details