बिलासपुर:बिलासपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश की लेटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया (Bilaspur police arrested robber bride of Madhya Pradesh ) है. आरोपी महिला राजस्थान के सेंट्रल जेल में बंद थी, जिसे प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से बिलासपुर लाकर सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया. महिला के दो साथी को सरकंडा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपी महिला के बेटे हैं, जो धोखाधड़ी में उनका साथ देते हैं.
पीड़ित ने दर्ज की शिकायत
बिलासपुर सरकंडा के आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे रहने वाले 78 वर्षीय मुंशीलाल पस्टारिया ने एसपी को अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत की. शिकायत में मुंशीलाल ने बताया कि उसने साल 2016 में अपने शादी का विज्ञापन समाचार पत्र में दिया था. विज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली महिला आशा शर्मा उर्फ आरती (48) ने मोबाइल के माध्यम से मुंशीलाल से संपर्क किया. उन्होंने 4.12.2016 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भोपाल में शादी कर ली. शादी के बाद महिला करीब 22 माह तक मुंशीलाल के साथ रही. फिर महिला ने दो रिश्तेदार राहुल शर्मा और आशीष शर्मा के साथ मिलकर धोखाधड़ी की योजना बनाई. महिला ने अपने पति मुंशीलाल से अपनी जमीन के दस्तावेज छुड़वाने और कई तरह के बहानेबाजी कर 13 लाख 69 हजार रुपये नगदी, सोने-चांदी की ज्वेलरी करीब 65 हजार रुपये और मुंशीलाल की अल्टो कार सहित 15 लाख रुपये साल 2017 में लेकर फरार हो गई.
पहले नहीं पकड़ायी लुटेरी दुल्हन