छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग से शादी कर दो बेटों संग लाखों लूटने वाली एमपी की दुल्हनियां गिरफ्तार, 6 शादियां कर राजस्थान जेल में थी बंद - बिलासपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश की लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश की लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर (Bilaspur police arrested robber bride of Madhya Pradesh ) लिया है.

obber bride of Bilaspur was arrested
बिलासपुर की लुटेरी दुल्हन हुई गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2022, 9:41 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश की लेटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया (Bilaspur police arrested robber bride of Madhya Pradesh ) है. आरोपी महिला राजस्थान के सेंट्रल जेल में बंद थी, जिसे प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से बिलासपुर लाकर सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया. महिला के दो साथी को सरकंडा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपी महिला के बेटे हैं, जो धोखाधड़ी में उनका साथ देते हैं.

पीड़ित ने दर्ज की शिकायत

बिलासपुर सरकंडा के आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे रहने वाले 78 वर्षीय मुंशीलाल पस्टारिया ने एसपी को अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत की. शिकायत में मुंशीलाल ने बताया कि उसने साल 2016 में अपने शादी का विज्ञापन समाचार पत्र में दिया था. विज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली महिला आशा शर्मा उर्फ आरती (48) ने मोबाइल के माध्यम से मुंशीलाल से संपर्क किया. उन्होंने 4.12.2016 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भोपाल में शादी कर ली. शादी के बाद महिला करीब 22 माह तक मुंशीलाल के साथ रही. फिर महिला ने दो रिश्तेदार राहुल शर्मा और आशीष शर्मा के साथ मिलकर धोखाधड़ी की योजना बनाई. महिला ने अपने पति मुंशीलाल से अपनी जमीन के दस्तावेज छुड़वाने और कई तरह के बहानेबाजी कर 13 लाख 69 हजार रुपये नगदी, सोने-चांदी की ज्वेलरी करीब 65 हजार रुपये और मुंशीलाल की अल्टो कार सहित 15 लाख रुपये साल 2017 में लेकर फरार हो गई.

पहले नहीं पकड़ायी लुटेरी दुल्हन

मुंशीलाल के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की. मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई के कारण आरोपियों का ठिकाना बदलता रहा. फिर पुलिस को आरोपियों के मूल ठिकाने का पता चला. आरोपियों के मध्यप्रदेश के नीमच में छुपे होने की खबर मिलते ही पुलिस ने उस समय आरोपी आशीष शर्मा और राहुल शर्मा को पकड़ लिया, लेकिन महिला नहीं पकड़ाई.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ की जनता के पास भूपेश सरकार की विफलताओं को लेकर जाएगी भाजपा : डी पुरंदेश्वरी

युवकों के पकड़े जाने के बाद चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को पकड़ने के बाद पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात पता चली. दोनों युवक आरोपी महिला के बेटे हैं. तीनों मिलकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं. युवकों ने बताया कि उनकी मां आशा शर्मा राजस्थान के कोटा थाना के दादावाडी में 2021 में 420, 406, 506, 120 बी के मामले में गिरफ्तार कर ली गई थी. वह तभी से जेल में थी. महिला के पकड़े गए साथियों से जानकारी मिली कि महिला आशा शर्मा ने अब तक 6 लोगों से शादी कर धोखाधड़ी की है. बिलासपुर निवासी मुंशीलाल पस्टारिया से भी धोखाधड़ी कर भागने की बात आरोपियों ने कबूला.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details