छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बाइक चोरी कर ग्राहक की तलाश में था चोर, 7 बाइक के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार - बिलासपुर पुलिस मोटरसाइकिल सहित चोरों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने क्राइम ब्रांच का गठन कर 8 चोरों को पकड़ा. 7 मोटरसाइकिल जब्त.

Bilaspur police
बिलासपुर पुलिस

By

Published : Mar 16, 2022, 10:08 PM IST

बिलासपुर:शहर में लगातार हो रही चोरियों पर लगाम लगाने को पुलिस ने क्राइम ब्रांच का गठन करते ही इसके माध्यम से चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल (Bilaspur police arrested motorcycle thieves) की है. पुलिस ने 4 मामलों में 8 आरोपियों को पकड़ कर उनके कब्जे से 7 मोटरसाइकिल जब्त की है. ये सभी चोर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया करते थे.

शहर में घूम-घूम कर चोरी करने वालों को नव गठित क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कर्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. ये बिलासपुर के मगरपारा चौक इलाके में मोटरसाइकिल में घूम रहा था और मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. मामले की जानकारी मिलने पर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़ा.

पूछताछ को दौरान चोर ने अपना नाम दिनेश बताया. दिनेश के पास रखे मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा. आरोपी ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की. ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से दो नाबालिग सहित दो आरोपी और मोटरसाइकिल खरीदार को पकड़ा.

यह भी पढ़ें:सरगुजा के NH 130 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

पुलिस ने इस तरह मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कुल 5 आरोपियों को पकड़ा.आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 3 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है. क्राइम ब्रांच टीम ने एक अन्य आरोपी से व्यापार विहार बुखारी पेट्रोल पंप के पास 2 चोरी के मोटरसाइकिल कुल कीमत 80 हजार रुपए जब्त किया. टीम ने 4 चोरी के मामले में 6 लाख रुपए कीमत के दुपहिया वाहन जब्त की है.

पकड़े गए आरोपियों के नाम

  • दिनेश वर्मा, निवासी दयालबंद नारियल कोठी
  • जय प्रकाश वर्मा, निवासी दयालबंद नारियल कोठी
  • मुकेश धीवर, निवासी ग्राम रसूला पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
  • शेख इकबाल, निवासी भारत चौक तालापारा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details