छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: क्रेडिट कार्ड हैक कर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने क्रेडिट कार्ड हैक कर ऑनलाइन खरीदारी करने नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 20 लाख का सामान जब्त किया है.

By

Published : Jul 11, 2020, 10:09 AM IST

minor arrested for online shopping by hacking credit card
क्रेडिट कार्ड हैक कर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर: शहर में फर्जी ID बनाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रेडिट कार्ड को हैक कर ऑनलाइन खरीदारी कर धोखाधड़ी करने वाले 3 नाबालिग को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से महंगे मोबाइल, लेपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कार समेत लगभग 20 लाख का सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्रेडिट कार्ड हैक कर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले नाबालिग गिरफ्तार

पढ़ें:आरक्षक के घर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल जब्त

लड़कियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी

दरअसल पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर शहर में अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड को हैक कर ऑनलाइन शॉपिंग साइट से महंगे आईफोन, मोबाइल, हैंडसेट, घड़ी मंगाये जा रहे थे. इसकी खबर लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई. बिलासपुर के साइबर सेल एक्सपर्ट कलीम खान को इसकी जिम्मेदारी दी गई. जिसके बाद उन्होंने डिजिटल सर्विलांस के माध्यम से जानकारियां जुटानी शुरू की. जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि कुछ नाबालिग हैकिंग के नए तरीके यूट्यूब, गूगल से सीख कर इसका प्रयोग कर रहे है. इन शातिर नाबालिग ने फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाए और इसके जरिए लोगों को फंसाने लगे. इतना ही नहीं ये उनकी कॉल रिकॉर्ड कर और उनके आपत्तिजनक वीडियो बना कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे और उनसे ऑनलाइन रकम वसूलने लगे.

बिलासपुर पुलिस ने 20 लाख का सामान जब्त किया

पढ़ें:जशपुर पुलिस ने किया टुल्लू पंप चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 बदमाश गिरफ्तार

bilaspur police seized goods worth 20 lakhs

तीनों शातिर नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज

क्रेडिट कार्ड हैक कर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले नाबालिग गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस ने डाटा को हैक कर धोखाधड़ी करने वाले इन नाबालिग के गैंग से 25 से ज्याद आईफोन, 2 लैपटॉप, एक आईपैड, 2 आई वॉच, 4G सिम कार्ड और एक कार भी जब्त की है. पुलिस इन शातिर नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details