छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कब मिलेगी बिलासपुर को कोविड टेस्ट लैब, हजारों सैंपल हुए रिजेक्ट - Covid samples not taken in Bilaspur

बिलासपुर में कोरोना जांच के लिए टेस्ट लैब की सुविधा अभी तक नहीं मिल सकी है. टेस्ट लैब बनने का सबसे बड़ा फायदा कोविड के संदिग्ध मरीजों को मिलेगा और उन्हें टेस्ट की रिपोर्ट जल्द मिल सकेगी.

bilaspur not got covid test lab
कब मिलेगा बिलासपुर को कोविड टेस्ट लैब

By

Published : Jun 21, 2020, 2:00 PM IST

बिलासपुर:शहर में कोविड हॉस्पिटल तो बन गया, लेकिन टेस्ट लैब की सुविधा अभी भी दूर की कौड़ी साबित हो रही है. बीते हफ्ते तक शहर को टेस्ट लैब की सौगात मिलने का दावा करनेवाला प्रशासन अभी भी जरूरी तैयारी में ही जुटा हुआ है. जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

कब मिलेगा बिलासपुर को कोविड टेस्ट लैब
टेस्ट लैब बनने पर इसका सबसे बड़ा फायदा कोविड के संदिग्ध मरीजों को मिलेगा और उन्हें जल्द टेस्ट की रिपोर्ट मिल पाएगी. एक आंकड़े के मुताबिक अबतक जिले में कुल 1 हजार 237 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं. जिसपर 20 लाख से अधिक रुपये खर्च हो चुका है. यह सब टेस्ट सैंपल की अधिकता की वजह से हुआ है. सैंपल रिजेक्ट होने के प्रमुख कारणों में इसे दूर से लाना है और जरूरी तापमान का मेंटेन नहीं होना है.
पढ़ें- नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कसेगा शिकंजा


बिलासपुर में 138 मरीज स्वस्थ्य
बता दें कि बिलासपुर में जल्द टेस्ट लैब को लेकर हाईकोर्ट ने भी हस्तक्षेप किया था और इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी जल्द टेस्ट लैब बनने की बात कही थी. लेकिन लंबा अर्सा बीतने के बावजूद भी लैब न मिलने का सीधा खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है. इसपर बड़े पैमाने पर फंड भी खर्च किया जा रहा है. बता दें कि जिले में अबतक 171 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 31 एक्टिव मरीज हैं. फिलहाल 9 हजार 237 सैंपल निगेटिव आए हैं और 138 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिले में कोरोना से मौत के आंकड़े तीन हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में आए 156 पॉजिटिव केस

छत्तीसगढ़ में शनिवार देर रात कोरोना वायरस के कुल 156 मामले सामने आए हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा मरीज राजनांदगांव से हैं. राजनांदगांव में एक दिन में 53 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 134 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 755 हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details