बिलासपुर:बीती रात उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास अलका एवेन्यू कॉलोनी में तलवार लेकर चार नकाबपोश चोरों ने जमकर हंगामा मचाया. अलका एवेन्यू में बीती रात तीन घरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जिसमें सूने मकान से करीब 20 लाख के जेवर सहित चार लाख नगद चोरी हुई है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
क्या है पूरा मामला: बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अलका एवेन्यू में बीती रात तीन घरों पर चोरी हो गई. चार नकाबपोश चोरों ने तीन सूने मकानों से करीब 20 लाख के जेवर सहित चार लाख नगदी पार कर दिया है. चोरों ने डीएसपी, स्पोर्ट्स ऑफिसर के मकान सहित एक अन्य सूने मकान में धावा बोला. जिसमें दो मकानों से उन्हें कुछ नहीं मिला लेकिन स्पोर्ट्स ऑफिसर के मकान से उन्होंने करीब 20 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर सहित 4 लाख रुपए कैश चोरी कर लिया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.