छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Thieves stole in 3 empty houses: नकाबपोश चोरों ने 3 सूने मकान से की 20 लाख की चोरी, चार लाख नगदी भी पार - उसलापुर रेलवे स्टेशन

Thieves stole in 3 empty houses बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन सूने मकान पर हाथ साफ कर दिया है. बीती रात चार चोरों ने तीन सूने मकान से करीब 20 लाख के जेवर सहित चार लाख नगद चोरी की है. शिकायत मिलने पर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

Thieves stole in 3 empty houses
नकाबपोश चोरों ने 3 सूने मकान से की 20 लाख की चोरी

By

Published : Aug 1, 2023, 6:53 PM IST

चोरों ने सूने मकान से की 20 लाख की चोरी

बिलासपुर:बीती रात उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास अलका एवेन्यू कॉलोनी में तलवार लेकर चार नकाबपोश चोरों ने जमकर हंगामा मचाया. अलका एवेन्यू में बीती रात तीन घरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जिसमें सूने मकान से करीब 20 लाख के जेवर सहित चार लाख नगद चोरी हुई है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

क्या है पूरा मामला: बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अलका एवेन्यू में बीती रात तीन घरों पर चोरी हो गई. चार नकाबपोश चोरों ने तीन सूने मकानों से करीब 20 लाख के जेवर सहित चार लाख नगदी पार कर दिया है. चोरों ने डीएसपी, स्पोर्ट्स ऑफिसर के मकान सहित एक अन्य सूने मकान में धावा बोला. जिसमें दो मकानों से उन्हें कुछ नहीं मिला लेकिन स्पोर्ट्स ऑफिसर के मकान से उन्होंने करीब 20 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर सहित 4 लाख रुपए कैश चोरी कर लिया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

जांच के दौरान कॉलोनी के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए हैं. रात करीब 2:00 बजे चार नकाबपोश हाथ में तलवार लेकर घूमते दिखाई दे रहे हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. -परिवेश तिवारी, टीआई, सिविल लाइन थाना

Theft In Rajnandgaon: राजनांदगांव में फिल्मी स्टाइल उड़ाया था पैसों भरा बैग, आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार
Dhamtari Crime News :धमतरी में भाजपा पार्षद के घर लाखों की चोरी, दस्तावेजों को शौचालय में फेंककर भागे चोर
Accused Of Stealing Bike Arrested: बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बेमेतरा से बाइक चुराकर रायपुर में बेचते थे

चोरों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस: चोरी की शिकायत मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम, फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट, ACCU की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. पुलिस को जांच के दौरान कॉलोनी के आगे एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज मिली है. जिसमें रात करीब 2:00 बजे चार नकाबपोश हाथ में तलवार लेकर घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस मामले में जांच कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details