Chhattisgarh Assembly Election 2023 : बिलासपुर चुनाव में संदिग्ध लेनदेन पर रहेगी नजर, जानिए क्या है तैयारी ?
Chhattisgarh Assembly Elections 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है.ऐसे में पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी है.अक्सर ये देखा गया है कि चुनाव में पैसों का लेनदेन काफी बढ़ जाता है.साथ ही साथ संदिग्ध लेनदेन की बाढ़ सी आ जाती है. ऐसे संदिग्ध लेन देन को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन ने कमर कसी है.बिलासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पिछले तीन महीनों में खुले हर बैंक खातों की डिटेल्स पर नजर रखने की बात कही है.Bilaspur News
बिलासपुर : चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बैंकों में नए खाते खुलवाने की होड़ सी मच जाती है.ज्यादातर खातों में चुनाव के दौरान चुनावी खर्चों का लेनदेन किया जाता है. अब चुनाव आयोग ऐसे खातों पर नजर रखेगी. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 3 महीने में दस हजार से भी ज्यादा नए खाते खुले हैं. इन नए खातों पर अब चुनाव आयोग नजर रखेगी.ऐसा इसलिए कि अक्सर ये देखा गया है कि चुनाव के दौरान खुले नए खातों में लेनदेन ज्यादा संख्या में होती है.ये पैसा चुनाव में लगाया जाता है.
चुनाव से पहले बैंकों को किया गया अलर्ट : छत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध बैंक खाते में बड़ी राशि के लेनदेन पर अब केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बाद राज्य चुनाव आयोग नजर रखेगी. इसके लिए बैंकों की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारी, आयोग और निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले 3 महीने में 10 हजार नए खाता खोले गए हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नवंबर महीने में होगा, ऐसे में बैंकों को अभी से अलर्ट कर दिया गया है.
काले धन खपाने वाले रहें सावधान :बैंक अपने यहां होने वाले बड़े ट्रांजैक्शन की प्रतिदिन की सूचना चुनाव आयोग को उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा सभी 90 विधानसभाओं के निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक प्रत्याशियों के खातों पर नजर रखेंगे. इस संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग के आला अधिकारियों के साथ आरबीआई के राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और प्रमुख बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठकें हो चुकी हैं. काले धन को खपाने या संदिग्ध लेनदेन पर संबंधित फर्म या व्यक्तियों को नोटिस थमाया जाएगा. लेनदेन के गंभीर मामलों की जांच पुलिस को सौंपी जाएगी.
''चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्य शुरू कर दिए गए हैं. जल्द ही वह बैंकों से जानकारी लेंगे और नए खातों की सूची के साथ ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर नजर रखने के लिए दिशा निर्देश जारी करेंगे.''अवनीश शरण, जिला निर्वाचन अधिकारी
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद :निष्पक्ष चुनाव कराने और बिना लोग के लोगों को मतदान करने चुनाव आयोग ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत बैंकों के खातों की निगरानी के साथ ही सीधे बैंक खातों में लेनदेन के अलावा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर भी बैंकों की नजर रहेगी. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में लुभावने वादों के साथ लोगों को धन बल से आकर्षित करने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में चुनाव आयोग की टीम ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर भी निगरानी रखी है.