बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले दो-चार दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. इस बीच बिलासपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 और 11 के चार स्कूल पानी में डूब चुके हैं. इसके साथ ही एक आईटीआई में पानी भरने से छात्रों के कागजात खराब हो गए हैं. इस बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है.
स्कूल के कागजात बर्बाद:दरअसल मौसम विभाग ने बिलासपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों के साथ अन्य जगहों पर पानी भर गया है. जलजमाव के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूल हुआ है. कई जगहों में कमर तक पानी भर जाने के कारण स्कूल के कागजात सहित अन्य सामान बर्बाद हो गए हैं. हालत यह है कि नौका चलाकर चौकीदार स्कूल के सामानों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके कई सामानों की क्षति हुई है.
बच्चों को दी गई छुट्टी: अचानक हुई बारिश से शहर के साथ-साथ सिरगिट्टी इलाके के पूर्व माध्यमिक स्कूल सिरगिट्टी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी में पानी भर गया है. साथ ही दो निजी स्कूल वी एम एकेडेमी और सेंट जेवियर स्कूल में भी पानी भर गया है. इसके अलावा साथ एक शासकीय आईटीआई के भवन में भी पानी भरा हुआ है. स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षकों ने बच्चों को छुट्टी दे दी है.