बिलासपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 85 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बिलासपुर की बात करें तो जिले की छह विधानसभाओं में से पार्टी ने 5 में उम्मीदवार उतारे हैं.वहीं एक सीट पर अब भी प्रत्याशी का ऐलान होना बाकी है.वहीं बात कांग्रेस की करें तो अब तक कांग्रेस की ओर से सूची जारी नहीं हुई है.लिहाजा अब सामाजिक संगठन टिकट के लिए पुरजोर मांग कर रहे हैं. बिलासपुर में ब्राह्मण और राजपूत समाज के बाद साहू समाज ने टिकट के लिए दावा किया है. बिलासपुर जिले की बात करें तो साहू समाज की संख्या 2 लाख से ज्यादा है.लिहाजा अब समाज राजनीतिक दलों से प्रतिनिधित्व की मांग कर रहा है.
साहू समाज ने दी चेतावनी :साहू समाज के प्रतिनिधियों की माने तो बीजेपी ने जिले की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.इन पांचों सीटों पर साहू समाज से किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारा गया है.उनके पास अब एक सीट का मौका है.वहीं कांग्रेस ने अभी तक छह सीटों में से किसी में भी प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.ऐसे में दोनों ही दलों के पास साहू समाज से किसी को टिकट देने का मौका है.
बिलासपुर साहू समाज के महामंत्री पप्पू साहू ने कहा कि जिले में साहू समाज की दो लाख की संख्या है.ये संख्या छोटी संख्या नहीं होती. इसलिए उनके समाज के किसी एक व्यक्ति को राष्ट्रीय पार्टियों से एक टिकट दिया जाना चाहिए.