छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिली दो लाशें

Bilaspur News बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में सुबह खेत जाने के लिए निकले गांव वालों के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने रास्ते में दो शव देखे. दोनों शव आसपास ही पड़े थे.

Bilaspur News
बिलासपुर में जंगल में मिली लाशें

By

Published : Aug 19, 2023, 11:14 AM IST

बिलासपुर:पचपेड़ी थाना क्षेत्र में दो लोगों के संदिग्ध अवस्था में शव मिले हैं. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और इनकी मौत की पहेली सुलझाने में लगी है.

क्या है मामला:हर रोज की तरह ग्रामीण सुबह खेत जा रहे थे. इसी दौरान लोगों ने खेत जाते समय दो लोगों को जमीन पर पड़ा हुआ देखा. ग्रामीणों ने पहले उन्हें हिलाने डुलाने की कोशिश की. कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर गांव में जानकारी पहुंचाई. गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए.

मृतकों का नाम राजेश यादव उम्र 40 वर्ष और लखन केवट उम्र 45 वर्ष है. दोनों बसंतपुर गांव के ही रहने वाले थे. दोनों गुरुवार शाम 7:00 बजे के आसपास टॉर्च लेकर घर से निकले थे. दोबारा किसी ने उन्हें नहीं देखा.

पुलिस कर रही जांच: गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. गांव केअजय केवट ने थाना पहुंचकर बताया कि बसंतपुर से करीब 500 मीटर की दूरी पर जंगल में दोनों की लाश मिली. पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पचपेड़ी थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. हत्या जैसा मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चलेगा. मामले में जांच जारी है.

आकाशीय बिजली से मौत की आशंका:प्रदेश में इस समय लगभग सभी इलाकों में बारिश हो रही है. शुक्रवार से ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में गांव के कुछ लोगों का कहना है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो सकती है. हालांकि ये सिर्फ बातें ही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details