जमीन बंटवारे में नहीं मिला हिस्सा, सौतेले भाई की पीट पीटकर कर दी हत्या - murder for land distribution
Bilaspur Murder case बिलासपुर में जमीन विवाद की वजह से रिश्तेदारों ने ही अपने सौतेले भाई की हत्या कर दी. इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है. आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है. बिलासपुर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. Bilaspur Crime News
बिलासपुर:जिले में एक युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. जमीन बंटवारे में हिस्सा नहीं मिलने पर चार लोगों ने अपने ही सौतेले भाई की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सबूत छिपाने तालाब में मृतक की लाश को डुबा दिया गया था. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला बिलासपुर के संकरी पुलिस थाना क्षेत्र का है.
क्या है पूरा मामला ? : तखतपुर चितावर के रहने वाले चतरू बिंझवार ने अपनी जमीन का बंटवारा बेटे-बेटियों के बीच करने के लिए तखतपुर तहसील में आवेदन दिया है. जिसके कारण प्रकरण न्यायालय में लंबित है. चतरू बिंझवार की पहली पत्नी लल्ला से संतोष बिरको नाम का एक बेटा है. वहीं वर्तमान दूसरी पत्नी आशाबाई से उनके तीन बच्चे हैं. चतरू ने अपने पूर्व पत्नी के बेटे को जमीन में बंटवारा हिस्सा देने से साफ मना कर दिया था. यहां तक कि अपने चाचा रामकुमार बिरको को भी जमीन के बंटवारे में हिस्सा नहीं दिया था. इसके चलते चाचा का बेटा तीजराम बिरको और ओमप्रकाश बिरको आए दिन विवाद करते थे.
सौतेले भाई को मौत के घाट उतारा:रविवार को चतरू का बेटा कार्तिक बिरको खरीदी करने गिरधौना बाजार गया था. इसकी जानकारी मिलते ही चतरू के बड़े बेटे संतोष और चचेरे बेटे तिजराम, ओम प्रकाश, शिव कुमार लाठी डंडा लेकर गिरधौना के रास्ते में कार्तिक के बाजर से वापसी का इंतजार करने लगे. कार्तिक के आते ही आरोपियों ने लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे बस्ती की तरफ बाइक में बैठाकर ले गये. वहां भी उससे खुब मारपीट किया गया, जिससे कार्तिक की मौत हो गई. युवक के मौत के बाद पुलिस को गुमराह करने उसे तालाब में फेंक दिया. देर होने पर उसके पिता चतरू कार्तिक को ढूंढने निकले. बेटे के नहीं मिलने पर चतरू ने पुलिस को सूचना दी.
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा: पुलिस के अनुसार, हत्या करने का प्लान आरोपियों ने पहले ही बना लिया था. शनिवार को खेत में ही कार्तिक की हत्या करने के लिए तीनों वहां पहुंचे थे. लेकिन धान कटाई की वजह से खेत में काफी मजदूर होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. इसके बाद कार्तिक की जानकारी इकट्ठा करने और मौका मिलते ही रविवार दोपहर उसकी हत्या कर दी. जिसका खुलासा संकरी थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात की है. मामले मे सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.