छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Municipal Corporation: हंगामे के बीच सदन में पेश हुआ बिलासपुर नगर निगम का वार्षिक बजट - नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी

बिलासपुर नगर निगम का 10 अरब से अधिक का बजट बुधवार को सदन में पेश किया गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने सर्वसम्मति से बजट को पास किया. हालांकि नगर में गंदे पानी की शिकायत को लेकर भाजपा के पार्षदों ने सदन में हंगामा किया, जिसके चलते कई बार सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.Bilaspur Municipal Corporation

Bilaspur Municipal Corporation
बिलासपुर नगर निगम का वार्षिक बजट

By

Published : Mar 29, 2023, 11:04 PM IST

बिलासपुर नगर निगम का वार्षिक बजट

बिलासपुर:महापौर रामशरण यादव ने 10 अरब 24 करोड़ 72 लाख 14 हजार के विकास कार्यो का बजट पेश किया. इसमें नगर निगम में शामिल नए 15 ग्राम पंचायतों के साथ ही 3 नगर पंचायतों को वरीयता ही गई है. बजट के दौरान सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला. बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा के शुरू होते ही विपक्ष के भाजपा पार्षदों ने शहर के अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर निगम सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए नारेबाजी की. विपक्ष के हंगामा करने के कारण सदन की कार्रवाई कई बार स्थगित करनी पड़ी.

विपक्ष ने महापौर को गंदा पानी और ट्यूब किया भेंट:सदन में नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ने बजट को बोगस बताते हुए पिछले बजट में पास हुए 900 करोड़ का हिसाब मांगा. विपक्ष ने भवन, मकान, कॉम्प्लेक्स आदि के नियमीतकरण के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. वार्डो में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर भाजपा पार्षद ट्यूब लेकर सदन में पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं विरोध के क्रम में महापौर को गंदा पानी और ट्यूब भेंट भी किया.

जगदलपुर: भारी हंगामे के बीच नगर निगम का बजट पास, विपक्ष ने फाड़ी बजट की कॉपियां

महापौर ने विकासकार्यो के लिहाज से बजट को बताया बेहतर:बिलासपुर शहर के महापौर रामशरण यादव ने शहर के विकासकार्यो के लिहाज से बजट को बेहतर बताया. रामशरण यादव ने कहा "इस बार भी कोई नया टैक्स नहीं लगाया जा रहा है. बजट में शहर के विकास का ध्यान रखा गया है. पुराने प्रोजेक्ट प्राथमिकता में हैं. नए प्रोजेक्ट की बात की जाए तो अरपा रिवर, दो बैराज, दो ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details