बिलासपुर:जिले में कोरोना वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इससे बच्चे, बुजुर्ग, जवान, मनोरोगी सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी को देखते हुए शनिवार को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कोनी स्थित हाफ वे होम आश्रम पहुंचकर मनोरोगियों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य व हालचाल जाना. इस निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. स्वास्थ्य विभाग की टीम आश्रम पहुंचकर बुजुर्ग और मनोरोगियों को कोरोना टेस्ट करवाया.
वैक्सीन के लिए कर रहे जागरूक विधायक पांडे ने समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शहर के दूसरे आश्रमों में रहने वाले बुजुर्गों और अन्य रोगियों की जानकारी मांगी. अधिकारियों ने बताया कि शत-प्रतिशत आश्रमों में टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है. हाफ वे होम के संचालक प्रमोद शर्मा ने नगर विधायक को जानकारी देते बताया कि उनके आश्रम में 92 महिला और 62 पुरुष मनोरोगी व वृद्धजन है. लेकिन कुछ लोगों का आधार कार्ड नहीं होने से कोरोना टीकाकरण नहीं हो पाया है. इस पर विधायक ने मुख्यचिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि ऐसे आश्रम में सर्वे कर शासन को सूचना पहुंचाई जाए और टीकाकरण कराया जाए.
टीका लगवाने वालों से शैलेष पांडेय ने की बात सभी युवाओं को लगेगी वैक्सीन
1 मई से शुरू हुए 18+ लोगों के टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने विधायक शैलेश पांडेय पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या शाला पहुंचे. उन्होंने टीकाकरण किए जाने वाले सभी केंद्रों की व्यवस्था को देखा. कोरोना टीकाकरण वैक्सीन ले चुके लाभार्थियों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया और स्वास्थ्य के बारे में पूछा. इस दौरान विधायक ने ऑब्जर्वेशन रूम में मौजूद लोगों से बातचीत की. साथ ही टीकाकरण स्थल पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से भी मिले. विधायक ने कहा कि बिलासपुर सहित देश ही नहीं पूरा विश्व इस महामारी से त्रस्त है. इस दौर में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इस महामारी से बचाव के लिए जो वैक्सीन का सफल प्रयोग किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र है. विधायक ने टीकाकरण केंद्रों में धूप से बचाव, कुर्सियों, पानी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिए. इस दौरान SDM देवेंद्र पटेल, CMHO डॉ प्रमोद महाजन, नगर निगम जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला, विजय सिंह, डॉ. सेमुएल, विनय शुक्ला, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
बेमेतरा में विधायक आशीष छाबड़ा ने की वायरोलॉजी लैब खोलने की मांग
भारत में निर्मित कोविशील्ड और कोवेक्सीन सुरक्षित और कारगर
नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कोरोना वेक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत में बनी कोविशील्ड और कोवेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. यह टीका हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और अंत्योदय राशन कार्डधारियों के 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है. प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर अपना टीकाकरण जरूर करवाएं.