बिलासपुर: पुलिस थाना सरकंडा और तारबाहर के नवनिर्मित थाने के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस महकमे पर तीखा हमला बोला है. उनका कहना था कि एक समय था जब इसी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर लिखी गई थी और आज थाने के बाहर उनका नाम लिख रहे हैं. इतना ही नहीं शैलेष पांडे ने शहर की पुलिस व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए.
शैलेष पांडेय ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था की आड़ में वसूली कर रही है. कहीं भी गाड़ी पार्किंग करने 2 मिनट रूक जाने पर ट्रैफिक पुलिस सीधे-सीधे चालान काट दे रही है और गाड़ियों में पर्ची चस्पा कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि 'क्यों न रेट लिस्ट चस्पा कर दी जाए'.