बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के कारण सरकार परेशान है. हालांकि इस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है, लेकिन जिले में बना सिर्फ एक कोविड सेंटर मरीजों के लिए काफी नहीं है. इसे देखते हुए विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया.
विधायक शैलेष पांडेय ने किया रेलवे अस्पताल का निरीक्षण बता दें कि बिलासपुर में स्थित जिला हॉस्पिटल के अलावा बिलासपुर रेलवे हॉस्पिटल को नया कोविड सेंटर बनाया जा रहा है, जिसका सोमवार को विधायक शैलेष पांडेय ने निरीक्षण किया. इसके साथ ही अस्पताल में होने वाली सभी तरह के इलाज की सुविधाओं का जायजा लिया.
अधिकारियों से जानकारी लेते विधायक पढ़ें:छत्तीसगढ़ सरकार ने मरीजों को डिस्चार्ड करने की पॉलिसी को किया रिवाइज
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर बढ़ाई जा रही सुविधाएं
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर बिलासपुर में COVID अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. इसको लेकर ही विधायक ने रेलवे अस्पताल का जायजा लिया. रेलवे अस्पताल के निरीक्षण के दौरान विधायक शैलेष पांडेय के साथ जिला स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी प्रमोद महाजन, विजय सिंह , पंकज सिंह सहित रेलवे हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स और नर्सेज उपस्थित रहे.
रेलवे अस्पताल को बनाया जा रहा कोविड सेंटर पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मिले 13 नए मरीज, एक्टिव केस 800 के पार
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 1 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. बता दें कि प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 4 मौतें हो चुकी हैं.
अस्पताल का जायजा लेते विधायक