छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित मेयर रामशरण यादव का शपथ ग्रहण आज, सीएम रहेंगे मौजूद

नगर निगम बिलासपुर के नवोदित मेयर रामशरण यादव आज पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इसके साथ ही बघेल अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.

Mayor's oath ceremony
रामशरण यादव का शपथ ग्रहण

By

Published : Jan 10, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:32 AM IST

बिलासपुर:नवनिर्वाचित मेयर रामशरण यादव के शपथ ग्रहण में सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे. शहर के पुलिस ग्राउंड में शपथ ग्रहण को लेकर भव्य तैयारी की गई है. सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में मेयर रामशरण यादव शपथ ग्रहण करेंगे. इसके लिए शहर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है.

रामशरण यादव का शपथ ग्रहण

सीएम भूपेश बघेल का शेड्यूल:

  • दोपहर 1:50 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
  • दोपहर 2:20 बजे में सकरी स्थित हेलिपैड पर लैंड करेंगे.
  • सीएम शहर में दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक तकरीबन 1 घण्टे तक शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.
  • इसके बाद दोपहर 3:40 बजे में बिलासपुर से रायपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे.
    भूपेश बघेल होंगे शामिल

पढ़े:रायपुर और बिलासपुर के मेयर लेंगे शपथ, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल

कांग्रेस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को एक बड़े आयोजन का रूप देगी. शहर से पार्षद रैली के स्वरूप में शपथ ग्रहण स्थल तक पहुंचेंगे. रैली के जरिए पार्टी में एकजुटता और ताकत दिखाने की कोशिश की जाएगी. सीएम छेरछेरा के विशेष आयोजन में भी शामिल होंगे. वहीं दिवंगत नेता शेख गफ्फार के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना भी व्यक्त करेंगे. इस तरह सीएम के रवानगी के शेड्यूल में कुछ परिवर्तन सम्भावित है.

Last Updated : Jan 10, 2020, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details