गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेण्ड्रारोड कटनी रेल मार्ग में आज रेल यातयात कई घंटो से बाधित है. जिसके चलते बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग में यात्री टेनें फंसी हुई हैं और इन यात्री ट्रेनों में सवार यात्री परेशान (Bilaspur Katni rail route disrupted due to trapping of loaded goods train) हो रहे है. जानकारी के अनुसार एक बड़ी लोडेड मालगाड़ी, जो बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी, अधिक लोड होने के चलते खोडरी और भंवारटंक रेलवे स्टेशन के बीच घाट नहीं चढ़ पा रही और वह रास्ते में ही खड़ी हो गई है. लगभग 3 घण्टे से अधिक समय हो जाने के बाद भी मालगाड़ी अपनी जगह से आगे नही बढ़ सकी है.
रेलयात्री हो रहे परेशान: मालगाड़ी के फंसने के चलते बिलासपुर से पेण्ड्रा रोड कटनी रेलमार्ग में यात्रा करने वाले रेलयात्री आज परेशान हो रहे हैं. बिलासपुर से पेण्ड्रा रोड कटनी की ओर जाने वाली यात्री ट्रेने से 3 घंटे से अधिक समय से रास्ते मे ही खड़ी हैं. जिसमें बिलासपुर शहडोल मेमू, बिलासपुर से इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस और दुर्ग से निज़ामुद्दीन जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस रास्ते में खड़ी रही. जिसमें बैठे हजारों यात्री परेशान होते रहे.