बिलासपुर : कोरबा के रामपुर चौकी के एक मामले में हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) ने डीजीपी को तलब किया है. पूरा मामला चौकी प्रभारी कृष्णा साहू के अवैध उगाही से जुड़ा (Case of illegal recovery of Rampur outpost Of Korba) हुआ है. घटना इसी साल 14 अगस्त की है. टीपी नगर स्थित विजय कुमार वर्मा के मकान के अंदर जबरन घुसकर रामपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक विकास कोसले और गंगाराम डाण्डे ने उसके दुकान में रखे 40 किलो ताम्बा के अनुपयोगी तार को चोरी का है कहकर जबरन जब्त कर लिया.
बिना कपड़ों के थाने में किया बंद :शिकायत के मुताबिक विजय कुमार वर्मा को रामपर चौकी में ले जाकर चौकी (Rampur outpost Of Korba) के लॉकप मे बिना कपड़ों के ही बंद कर दिया गया. साथ ही विजय की पत्नी और साले को कार्रवाई नहीं करने के बदले में 2 लाख रुपये की मांग भी की गई.