बिलासपुर: 30 साल तक अनुसूचितक्षेत्र में काम करने के बाद एक बार फिर अनुसूचित क्षेत्र में किए गए तबादले के आदेश पर संशोधन करने का निर्देश हाईकोर्ट ने राज्य शासन को जारी किया है.
ये है पूरा मामला
याचिकाकर्ता उमाशंकर चंदेल की नियुक्ति ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर साल 1986 में बस्तर जिले के कुंडा में हुई थी. अनुसूचित क्षेत्र में 20 साल की सेवा देने के बाद 2006 में अनुसूचित क्षेत्र मरवाही में उनका तबादला कर दिया गया. यहां 10 साल की सेवा के बाद बिलासपुर जिले के मस्तूरी में स्थानांतरण कर दिया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही याचिकाकर्ता का तबादला एक बार फिर से अनुसूचित क्षेत्र जशपुर में कर दिया गया. लगातार 30 साल तक अनुसूचित क्षेत्र में सेवा देने के बाद एक बार फिर अनुसूचित क्षेत्र में किए गए अपने तबादले के खिलाफ याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी.