छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : फोरलेन सड़क के निर्माण में देरी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, ठेका कंपनी को दिया नोटिस

रायपुर में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के निर्माण में देरी को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ठेका कंपनी को 5 सितंबर तक शपथ पत्र के साथ जवाब देने के आदेश दिए हैं.

फोरलेन सड़क के निर्माण में देरी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

By

Published : Aug 22, 2019, 8:38 AM IST

बिलासपुर: रायपुर में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क में लेटलतीफी को लेकर लगी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान एक बार हाईकोर्ट ने निर्माण कंपनी पुंज लॉयर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की.

निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के निर्माण में देरी को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई

चीफ जस्टिस और जस्टिस पीपी साहू की डिवीजन बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए निर्माण कंपनी को 5 सितंबर तक हर हाल में शपथ पत्र के साथ जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने पूछा है कि, 'आखिर कब तक ये काम पूरा कर लिया जाएगा'.

पढ़ें :हाईकोर्ट में मुकेश गुप्ता मामले में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

सुनवाई के दौरान जवाब में ठेका कंपनी ने कहा कि, 'कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसीलिए निर्माण पूरा करने में अभी वक्त लगेगा. वहीं ठेका कंपनी ने टाटीबंध स्थित सड़क निर्माण में देरी के संकेत दिए हैं. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने बार-बार समय मांगकर पूरा निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की है. हाईकोर्ट ने निर्माण कंपनी को नोटिस जारी कर आगामी 5 सितंबर तक शपथ पत्र के साथ जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details