बिलासपुर : बरसात के दिनों में यदि आप भी पौधरोपण कर पुण्य कमाना चाहते हैं, तो देरी मत कीजिए. वन विभाग अब आपको घर बैठे निःशुल्क मनचाहा पौधा देने को तैयार है. बस जरूरत है, तो विभाग की ओर से जारी किए गए नम्बर पर फोन लगाकर अपना पौधा बुक कराने की.
हैलो वन विभाग से बोल रहा हूं! आपके पसंदीदा पौधे की फ्री होम डिलेवरी कर दी गई है
वन विभाग ने पौधे प्रेमियों के लिए नई स्कीम लाई है. इस स्कीम के अनुसार अब लोगों को घर बैठे सिर्फ एक कॉल पर पौधे मिल जाएंगे.
बिलासपुर वन विभाग ने 7587012120 और 7587012010 इन दो नम्बरों को सामान्य लोगों के लिए जारी किया है. इन दो नम्बरों पर कॉल कर आप अपने मनचाहे पौधों को घर मंगवा सकते हैं. वन विभाग की गाड़ी आपके पसंदीदा पौधे को लेकर आपके घर पहुंच जाएगी. हरियाली प्रसार योजना की तारीफ अब घर घर हो रही है. इसका लाभ भी लोग भरपूर उठा रहे हैं.
डिमांड की लिहाज से इन दिनों फलदार पौधों की खूब मांग हो रही है. इसमें आम और निम्बू के पौधे की डिमांड समसे ज्यादा है. नियम के मुकाबिक एक व्यक्ति 5 से 10 पौधे ही ले सकता है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले. वन विभाग ने हमारे माध्यम से इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का संदेश दिया है.