बिलासपुर में दिल्ली से आकर भाई बहन ने किया मतदान, EVM खराब होने पर बैलेट पेपर से किया मत का प्रयोग
बिलासपुर में एक बूथ पर फर्स्ट टाइम वोटर दिल्ली से वोट डालने के लिए पहुंचे. लेकिन उन्हें EVM से वोट डालने का मौका नहीं मिला. भाई बहन दिल्ली में पढ़ाई करते हैं. मशीन में खराबी की वजह से दोनों को बैलेट पेपर से वोट डलवाया गया.अब दोनों को EVM से वोट डालने के लिए अगले चुनाव तक का इंतजार करना पड़ेगा. bilaspur election 2023
बिलासपुर:बेलतरा विधानसभा के वसंत विहार के बूथ क्रमांक 233 पर EVM खराब हो गया. जिससे फर्स्ट टाइम वोटर भाई बहन को बैलेट के जरिए मतदान करना पड़ा.दोनों भाई बहन दिल्ली से बिलासपुर आए थे. मतदान करने के लिए ही दोनों देश की राजधानी से राज्य की राजधानी होते हुए बिलासपुर पहुंचे थे.
वोट तो दिया लेकिन मायूस भी हुए:बिलासपुर के वसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर दंपति के बच्चे आदित्य चौधरी और सौम्या चौधरी दिल्ली में रहते हैं. वे मतदान करने दिल्ली से बिलासपुर आए हुए थे. डॉक्टर दंपति के बेटे बेटी को बिलासपुर पहुंचने में लेट हो गया था. वह मतदान का समय खत्म होने के 10 मिनट पहले मतदान केंद्र पहुंचे. तब मशीन खराब मिली. उसके बाद उन्हें वापस भेजा जा रहा था. लेकिन वहां मौजूद मतदान कर्मियों ने फिर वोट करवाया.
वोट देकर खुशी मिली: आदित्य और सौम्या वोट देकर काफी खुश दिखे. दोनों वंसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर वंदना चौधरी और डाक्टर श्याम बाबू चौधरी के बच्चे हैं. राज्य में स्वस्थ सरकार बनाने में मदद करने बिलासपुर पहुंचे थे. बूथ पर वोटिंग मशीन बंद कर दिए जाने पर डॉक्टर वंदना चौधरी और डॉक्टर श्याम बाबू चौधरी ने बेटा बेटी को मतदान कराने के लिये केंद्र अध्यक्ष से बातचीत की. लेकिन मशीन बंद होने का हवाला दिया गया, जिससे वे निराश होकर वापस लौट रहे थे. तभी वहां मौजूद कांग्रेस और भाजपा के नेताओ ने उनकी मदद करने इनके पक्ष में कोशिश शुरू की. इस मामले में उच्च अधिकारियों को दखल देना पड़ा. एसडीएम और पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच कर पंचनामा प्रक्रिया कर शाम 7 बजे बैलेट पत्र से मतदान कराया.
पहली बार का अनुभव याद रहेगा: भले ही बैलेट से मत का प्रयोग करना पड़ा, लेकिन वोट डालने के बाद दोनों भाई बहन काफी खुश दिखे.हालांकि दोनों ने ये भी कहा कि, वोट के दौरान हुई समस्या को वे लोग आजीवन नहीं भूल पाएंगे. दोनों ने कहा कि, अब EVM से वोट करने का सपना है.जो अब अगले चुनाव में पूरा होगा.मतदान के बाद डॉक्टर दंपति ने सभी को धन्यवाद कहा.