बिलासपुर:complaint against baba ramdev राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक को उनके बिलासपुर प्रवास के दौरान जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने रामदेव बाबा के खिलाफ शिकायत की है. दरअसल बाबा रामदेव ने पुणे में हुए एक कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी और मजाक उड़ाया था. जिसके बाद उनके इस कथन को लेकर बिलासपुर महिला कांग्रेस ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को इसकी शिकायत की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बाबा रामदेव पर अभद्र टिप्पणी का आरोप:बिलासपुर महिला कांग्रेस ने राज्य महिला आयोग को सोमवार को बिलासपुर में एक शिकायती पत्र सौंपा है. इस पत्र में लिखा गया है है कि" रामदेव ने योग शिविर पुणे, महाराष्ट्र में नारियों के पहनावा को लेकर सार्वजनिक तौर पर अभद्र टिप्पणी किया था. उस शिविर में बहुत सारी महिलाएं शामिल थी". रामदेव बाबा ने कहा था "महिलाएं साड़ी सलवार और सूट में अच्छी लगती है, और मेरी तरह से कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं." बाबा रामदेव का उक्त बयान घोर आपत्तिजनक बताया जा रहा है.
"भारतीय धर्म संस्कृति में नारी का सम्मान सबसे ऊंचा":इस मामले को लेकर बिलासपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक को शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि "बाबा रामदेव स्वयं को हिंदू धर्म, संस्कृति, सभ्यता एवं परंपरा का संवाहक के रूप में प्रस्तुत करते हैं. जबकि उनका वास्तविक चरित्र उनका बयान दिखाता है. बाबा रामदेव का योग के प्रति कैसा सोच और कैसा विचार है. जबकि भारतीय धर्म संस्कृति में नारी का सम्मान सबसे ऊंचा रखा गया है."